हर स्वर विश्व मोहन': संगीत, साहित्य और सनातन की त्रिवेणी से सजेगा पंडित विश्व मोहन भट्ट का अमृत महोत्सव

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Jul, 2025 02:44 PM

amrit mahotsav of pandit vishwa mohan bhatt

जयपुर । ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और पद्म भूषण से सम्मानित तंत्री सम्राट पंडित विश्व मोहन भट्ट 27 जुलाई को अपने जीवन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को संगीत, साहित्य और सनातन के संगम से सजे 'हर स्वर विश्व मोहन' नामक भव्य समारोह के...

जयपुर । ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और पद्म भूषण से सम्मानित तंत्री सम्राट पंडित विश्व मोहन भट्ट 27 जुलाई को अपने जीवन के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर को संगीत, साहित्य और सनातन के संगम से सजे 'हर स्वर विश्व मोहन' नामक भव्य समारोह के रूप में मनाया जाएगा। यह अमृत महोत्सव जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में 27 और 28 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन प्राचीन कला केंद्र, प्लेटफॉर्म और संगीत कला निकेतन के संयुक्त सौजन्य से किया जा रहा है। 

दो दिवसीय इस समारोह में भारत के शीर्ष कलाकारों की उपस्थिति रहेगी:

डॉ. शिवा व्यास अपने अद्भुत सितार वादन से समां बांधेंगी। विदुषी हेतल मेहता जोशी अपने तबला वादन की लयकारी से मंत्रमुग्ध करेंगी। प्रतिष्ठित गायक पंडित गौतम काले, हिमांशु महंत, कौशिक कौंवर और मानवेंद्र डांगी अपने गायन से इस अवसर को और भी गरिमा प्रदान करेंगे। स्वयं तंत्री सम्राट पंडित सलिल भट्ट अपनी मोहिनी वीणा की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दौरान 'पंडित मनमोहन भट्ट राष्ट्रीय मेमोरियल अवॉर्ड' भी प्रदान किया जाएगा, जिसमें भारतीय संगीत साधना को समर्पित विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल एक संगीतमय श्रद्धांजलि है, बल्कि सनातन संस्कृति, साहित्यिक साधना और रचनात्मकता का जीवंत उदाहरण भी होगा। जयपुरवासियों और संगीतप्रेमियों के लिए यह अवसर अविस्मरणीय बनने जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!