शास्त्रीय संगीत संध्या में संतूर की मनमोहक धुन और मधुर गायिकी की गूंज

Edited By Kailash Singh, Updated: 27 Jul, 2025 08:55 AM

shantanu s santoor playing and shubhra s singing touched hearts

रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब द्वारा आईटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी, कोलकाता के सहयोग से जवाहर कला केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत संध्या के दूसरे दिन शनिवार को कृष्णायन सभागार में मधुर स्वर-लहरियां गूंज उठी। शांतनु गोखले ने संतूर वादन और...

जयपुर, 27 जुलाई। रोटरी क्लब एवं लायंस क्लब द्वारा आईटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी, कोलकाता के सहयोग से जवाहर कला केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत संध्या के दूसरे दिन शनिवार को कृष्णायन सभागार में मधुर स्वर-लहरियां गूंज उठी। शांतनु गोखले ने संतूर वादन और शुभ्रा गुहा ने शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी। इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, मीता माथुर, श्याम सुंदर गुप्ता, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, लायंस क्लब के सचिव महेंद्र बैराठी सहित अन्य मौजूद रहे।

शांतनु गोखले के संतूर से गूंजा राग रागेश्री

संगीतमय संध्या की शुरुआत प्रख्यात संतूर वादक शांतनु गोखले की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से हुई। उन्होंने संतूर पर राग रागेश्री की मधुर रचना प्रस्तुत कर न केवल वातावरण को सुरमय बना दिया, बल्कि श्रोताओं को एक अद्भुत भावलोक में प्रवाहित कर दिया। इसके बाद उन्होंने विलंबित तीनताल में निबद्ध रचना के माध्यम से श्रोताओं को शास्त्रीयता संगीत की गहराई से परिचित कराया और अंत में लोकधुनों (फोक म्यूजिक) की जीवंतता से श्रोताओं को रोमांचित कर दिया।

मंच पर छाया शुभ्रा गुहा की गायिकी का जादू

ख्यातनाम शास्त्रीय गायिका शुभ्रा गुहा ने अपनी विशिष्ट गायकी से मंच को सुरों से सराबोर किया। उनकी रचनात्मकता और परंपरागत शास्त्रीयता के अद्भुत संगम वाली गायन शैली ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।

महोत्सव के अंतिम दिन दो भाग में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जवाहर कला केन्द्र के कृष्णायन में सृजनी बनर्जी सितार वादन करेंगी। वहीं दूसरी ओर केन्द्र से बाहर शहर के एक निजी ऑडिटोरियम में शास्त्रीय गायक पद्मश्री उल्हास कशालकर व तबला वादक पद्मश्री सुरेश तलवलकर भी प्रस्तुति देंगे

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!