Edited By Shruti Jha, Updated: 27 Jul, 2025 07:54 PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात‘ कार्यक्रम की 124वीं कड़ी में देशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर ‘मन की बात‘ कार्यक्रम को सुना।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी का भारत विज्ञान की नई...
राजस्थान सरकार
मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ
‘मन की बात‘ कार्यक्रम की 124वीं कड़ी
‘आत्मनिर्भर भारत’ का सबसे बड़ा आधार ‘वोकल फॉर लोकल’
देश के किलों का हर पत्थर ऐतिहासिक घटना का गवाह,
राजस्थान के किलों ने नहीं किया आत्मसमर्पण – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
पंच गौरव कार्यक्रम से स्थानीय उत्पादों को मिल रही नई पहचान – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, 27 जुलाई। --उन्होंने बताया कि ‘इन्स्पायर-मानक’ अभियान बच्चों के इनोवेशन को बढ़ावा दे रहा है, जिसमें हर स्कूल से पांच बच्चों का चयन किया जाता है। अब तक लाखों बच्चे इस अभियान से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में स्पेस स्टार्ट-अप्स भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
मोदी ने कहा कि यूनेस्को ने 12 मराठा किलों को वर्ल्ड हैरिटेज साइट्स का दर्जा दिया है। इनमें 11 किले महाराष्ट्र में और एक तमिलनाडु में है। हर किले का हर पत्थर ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है। सल्हेर किला वह जगह है जहां मुगलों की हार हुई। शिवनेरी, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ, ऐसा किला है जिसे कोई दुश्मन भेद नहीं सका। उन्होंने कहा कि राजस्थान के चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, आमेर और जैसलमेर के किले विश्व प्रसिद्ध हैं, जिन्होंने कभी आत्मसमर्पण नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 के विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है और इसका सबसे बड़ा आधार है – ‘वोकल फॉर लोकल’। जो वस्तुएं भारत में बनी हों, जिन्हें बनाने में भारतीयों का श्रम लगा हो, उन्हें ही खरीदने और बेचने का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने 7 अगस्त 1905 को आरंभ हुए स्वदेशी आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी स्मृति में हर साल 7 अगस्त को ‘नेशनल हैंडलूम डे’ मनाया जाता है। इस साल ‘नेशनल हैंडलूम डे’ के 10 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत में 3000 से अधिक टेक्सटाइल स्टार्ट-अप्स काम कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि त्योहार और परंपराएं हमारी संस्कृति का बड़ा आधार हैं और हमारे इतिहास का डॉक्यूमेंटेशन करना बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष के बजट में ‘ज्ञान भारतम् मिशन’ की शुरुआत की है, जिसके तहत प्राचीन पांडुलिपियों का डिजिटलाइजेशन किया जाएगा। उन्होंने ‘खेलो भारत नीति 2025’ और ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की भी सराहना की, जो अब एक जन-आंदोलन बन चुका है।
राजस्थान ‘विकास भी – विरासत भी’ के पथ पर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘विकास भी – विरासत भी’ के मूल मंत्र को अपनाकर आगे बढ़ रही है। पंच गौरव कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दी जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राजस्थान के ऐतिहासिक किलों का उल्लेख, प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों और संस्थाओं की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए लोगों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।