जयपुर परकोटे में दीपावली पर यातायात सुगम बनाने 18-21 अक्टूबर तक 100 नि:शुल्क ई-रिक्शा

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 15 Oct, 2025 08:30 PM

100 free e rickshaws from october 18 21 to ease traffic

जयपुर शहर परकोटे के अजमेरी गेट,न्यू गेट,सांगानेरी गेट, बड़ी एवं छोटी चौपड़ के बीच वन वे दीपावली के त्योहार पर 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था के सुगम एवं सुचारु संचालन के लिए सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक नि:शुल्क 100 ई-रिक्शा का...

जयपुर । जयपुर शहर परकोटे के अजमेरी गेट,न्यू गेट,सांगानेरी गेट, बड़ी एवं छोटी चौपड़ के बीच वन वे दीपावली के त्योहार पर 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था के सुगम एवं सुचारु संचालन के लिए सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक नि:शुल्क 100 ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा। इस अवधि में बाकी ई- रिक्शों का इन चुनिंदा जगहों में प्रवेश पूर्ण वर्जित रहेगा।

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बुधवार को पुलिस आयुक्तालय पर शहर के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र शहर में कानून व्यवस्था की प्रभावी निगरानी एवं परकोटे में सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया की परकोटे में दीपावली के त्योहार पर सांय काल में खरीदारी के लिए लोगों की अत्यधिक आवाजाही रहेगी।यातायात के अत्यधिक दबाव को देखते हुए जयपुर व्यापार महासंघ एवं स्थानीय व्यापार मंडलों ने परकोटे में त्योहार पर खरीदारी के लिए आने वाले आमजन के लिए 100  ई-रिक्शा नि:शुल्क सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे के लिए 18 से 21 अक्टूबर तक उपलब्ध करवाये जाएंगे।

नि:शुल्क ई-रिक्शाओं का रूट अजमेरी गेट,न्यू गेट,सांगानेरी गेट, जोहरी बाजार,बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया, छोटी चौपड़ सहित बापू बाजार के मध्य वन वे लगातार सांय 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक संचालन रहेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात योगेश दाधीच एवं पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित में मेहरडा एवं जयपुर व्यापार महासंघ से सुभाष गोयल,एमआई रोड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सोनी सहित विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि के अजय अग्रवाल, विवेक भारद्वाज लोकेश, धर्मेन्द्र प्रधान, ओमप्रकाश, सचिन गुप्ता, अशोक शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!