Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Nov, 2024 06:30 PM
कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में छात्र की मौत साइलेंट अटैक से होना माना जा रहा है ।
कोटा में साइलेंट अटैक से छात्र की मौत, मचा कोहराम
पटना निवासी अथर्व रंजन कोटा में कर रहा था इंजीनियरिंग की तैयारी
नहीं किया गया शव का पोस्टमार्टम, पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव
जवाहर नगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
कोटा, 5 नवंबर 2024 । कोटा के जवाहर नगर थाना इलाके में एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में छात्र की मौत साइलेंट अटैक से होना माना जा रहा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक पटना निवासी मृतक छात्र अथर्व रंजन पिछले दो साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। छात्र की मां भी उसके साथ में ही कोटा रह रही थी। छात्र की मां ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि खाना खाकर उनका बेटा कमरे में चला गया था और लेट गया था। कुछ देर बाद जाकर देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। जिसे तत्काल ही निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया है । ऐसे में परिजनों के लिखित में देने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है । इसके बाद परिजन शव लेकर पटना के लिए रवाना हो गए। फिलहाल जवाहर नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है ।