जोधपुर शहर की सड़कों पर बाइक से स्टंट करना युवक को क्यों पड़ गया भारी ?

Edited By Afjal Khan, Updated: 22 Jul, 2024 05:56 PM

why did bike stunts prove costly for the young man

एक युवक को जोधपुर शहर की सड़कों पर मोटरसाइकिल से स्टंट करना उस समय भारी पड़ गया, जब पुलिस ने संज्ञान लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया । दरअसल युवक ने शहर की सड़कों पर मोटरसाइकिल से स्टंट किया । इस दौरान युवक ने कई लोगों की जान खतरे में डाली । ऐसे में...

 सड़क पर युवक को स्टंट करना पड़ा भारी
 पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर युवक किया गिरफ्तार

 
जोधपुर, 22 जुलाई 2024 । एक युवक को जोधपुर शहर की सड़कों पर मोटरसाइकिल से स्टंट करना उस समय भारी पड़ गया, जब पुलिस ने संज्ञान लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया । दरअसल युवक ने शहर की सड़कों पर मोटरसाइकिल से स्टंट किया । इस दौरान युवक ने कई लोगों की जान खतरे में डाली । ऐसे में पुलिस को सूचना मिलने पर देवनगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया और आरोपी बाइक सवार युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया । 

PunjabKesari
  
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने लिया था संज्ञान 
बताया जा रहा है कि खतरनाक स्टंट करने वाले कुशल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लिया । मानव जीवन को खतरे में डालने वाले युवक के खिलाफ तत्काल इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेने के निर्देश दिए । इसके बाद देव नगर थानाधिकारी बूटाराम विश्नोई ने चांदणा भाकर निवासी कुशल को मानव जीवन खतरे में डालने की धाराओं में गिरफ्तार किया है । आपको बता दें कि कुशल ने जोधपुर शहर के सड़कों पर स्टंट किया था, उस समय इसके साथ उस वीडियो में कहीं और भी युवा नजर आ रहे थे । ऐसे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक जागरूक युवक ने पुलिस को टैग करते हुए वीडियो को एक्स पर पोस्ट कर दिया । इसी कड़ी में पुलिस ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है । बता दें कि पकड़ा गया युवक सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर है और अच्छे खासे फॉलोअर भी इसके सोशल मीडिया पर है । 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!