वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 2025 का जयपुर में भव्य आगाज़ |

Edited By Rahul yadav, Updated: 01 Feb, 2025 06:25 PM

vedanta udaipur world music festival 2025 opens in jaipur

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के 7वें संस्करण का उद्घाटन समारोह 31 जनवरी को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के साथ उदयपुर में 7 से 9 फरवरी 2025 तक चलने वाले संगीत उत्सव की आधिकारिक शुरुआत हो गई,...

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के 7वें संस्करण का उद्घाटन समारोह 31 जनवरी को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के साथ उदयपुर में 7 से 9 फरवरी 2025 तक चलने वाले संगीत उत्सव की आधिकारिक शुरुआत हो गई, जिससे संगीत प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह फेस्टिवल हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग और राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की साझेदारी में सहर द्वारा तैयार किया गया है। यह आयोजन संगीत की उस शक्ति को दर्शाता है, जो भाषाओं और सीमाओं से परे जाकर लोगों को जोड़ती है। दुनिया भर के मशहूर कलाकारों को एक मंच पर लाने वाला यह अनोखा आयोजन हर साल संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव बनाता है।

इस उद्घाटन समारोह ने आगामी उत्सव की एक शानदार झलक पेश की,जिससे दर्शकों में और अधिक उत्सुकता बढ़ गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को उदयपुर में होने वाले विभिन्न प्रस्तुतियों के टीज़र काफी आकर्षक लगे। इस अवसर पर भारतीय तालवादक कर्श काले और स्वीडिश गिटारिस्ट पीटर टेगनर की अनूठी जुगलबंदी ने सभी का ध्यान खींचा। इनकी प्रस्तुति ने यह दर्शाया कि जब अलग-अलग संगीत शैलियां एक साथ आती हैं, तो एक नया और रोमांचक अनुभव जन्म लेता है।

इस भव्य आयोजन में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के प्रेसिडेंट, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी और राजस्थान पर्यटन के प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस सफल उद्घाटन समारोह के बाद अब सभी की नजरें उदयपुर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम पर हैं, जो संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित होने वाला है।

संजीव भार्गव, सहर के संस्थापक और निदेशक, का मानना है कि वर्ल्डम्यूजिक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह अपनी पहचान बनाए रखतेहुए भी अलग-अलग संस्कृतियों और पृष्ठभूमि से आए कलाकारों को जोड़नेका काम करता है। यह संगीत की शक्ति को दर्शाता है, जो भौगोलिकसीमाओं से परे जाकर एक नई धुन और अनोखी प्रस्तुति तैयार करता है।उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि इस मंच पर कर्शकाले जैसे दिग्गज कलाकार के साथ स्वीडन के प्रसिद्ध गिटार वादक पीटरटेगनर को प्रस्तुत किया जा सका। जयपुर के संगीत प्रेमियों को उदयपुर मेंहोने वाले इस भव्य उत्सव की झलक दिखाने का यह अवसर उनके लिए भीबेहद खास रहा।

वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल झीलों की इस खूबसूरत नगरी में तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जहां हर कार्यक्रम दिन के बदलते पहर और माहौल के अनुसार होगा। इस भव्य आयोजन में हर कोई बिना किसी शुल्क के शामिल हो सकता है, जिससे संगीत प्रेमियों को विश्व स्तरीय प्रस्तुतियों का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। 8 और 9फरवरी की सुबह 8 से 10 बजे तक, मांजी का घाट पर सिटी पैलेस, जग मंदिर और घाट की जादुई पृष्ठभूमि के बीच मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों के साथ दिन की शुरुआत होगी। इसके बाद, दोपहर 3 से 5 बजे तक, फतेह सागर पाल पर आयोजित कार्यक्रम में विश्व संगीत का मधुर संगम देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को संगीत की गहराइयों में डुबो देगा और हर चिंता को भुला देगा। जैसे ही सूरज ढलेगा, 7 से 9 फरवरी तक शाम 6 से रात 10 बजे तक गांधी मैदान में यह उत्सव अपने चरम पर पहुंचेगा, जहां धमाकेदार प्रस्तुतियों के साथ हर शाम यादगार बन जाएगी।

इस संगीत महोत्सव में कुल 22 बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे, जो इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बनाएंगे। इसमें अर्जेंटीना, ईरान, स्वीडन, स्पेन,आइवरी कोस्ट, कुर्दिस्तान, जर्मनी, हंगरी और रीयूनियन आईलैंड जैसे 15से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय बैंड शामिल होंगे। भारतीय संगीत प्रेमियों के लिए भी यह आयोजन बेहद खास होगा, क्योंकि इसमें शान, कर्श काले,कनिका कपूर, फरीदकोट, सुकृति-प्रकृति, रित्विक राजा, वेस्टर्न घाट्स और प्रसिद्ध बैंड यूफोरिया जैसे जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। यह संगीत महोत्सव संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव लेकर आ रहा है, जहां संगीत की हर धुन और हर लय दिलों को छू लेने वाली होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!