जयपुर की ज्वेलरी-कंपनी में जहरीली गैस से 4 की मौत

Edited By Kailash Singh, Updated: 27 May, 2025 12:02 PM

4 people died due to poisonous gas in a jewellery company in jaipur

जयपुर में सेप्टिक टैंक में सोना-चांदी तलाशने के लिए उतारे गए 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। इनके 2 अन्य साथियों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि...

जयपुर में सेप्टिक टैंक में सोना-चांदी तलाशने के लिए उतारे गए 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। इनके 2 अन्य साथियों को गंभीर हालत में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि 2 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण पहले सफाईकर्मी अचेत हुए, फिर दम तोड़ दिया।घटना सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया के जी-ब्लॉक स्थित ज्वैलरी जोन में सोमवार रात 8.30 बजे हुई। यहां अचल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड के 10 फीट गहरे सेप्टिक टैंक की सफाई की जा रही थी। आरोप है कि पहले सफाई कर्मचारियों ने तेज धूप का हवाला देते हुए टैंक में उतरने से इनकार कर दिया था। बाद में कंपनी ने इन कर्मचारियों को अतिरिक्त लाभ (वेतन के अलावा एक्स्ट्रा रुपए) का लालच दिया था। इसके बाद एक-एक कर 8 कर्मचारी सफाई करने टैंक में उतरे थे। मरने वाले सभी युवक UP के सुलतानपुर और अंबेडकर नगर के रहने वाले थे।अचल ज्वैल्स को बापू नगर (जयपुर) के रहने वाले अरुण कुमार कोठारी संचालित करते हैं। CEO विकास मेहता कंपनी ज्वैलरी एक्सपोर्ट का काम करते हैं। घटना की सूचना पर सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चारों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया गया। अचेत अवस्था में अजय चौहान व राजपाल को RUHS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। घटना की जांच के लिए FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया। हालांकि पता नहीं लग पाया कि किस गैस के कारण यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर ADM साउथ, SDM सांगानेर व सांगानेर तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!