यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन का सम्मान समारोह: 90+ मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान, राजीव अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि

Edited By Raunak Pareek, Updated: 31 Jul, 2025 04:13 PM

uniraj alumni students honoured rajiv arora chief guest

जयपुर में यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व राज्य मंत्री राजीव अरोड़ा ने 90 से अधिक मेधावी छात्रों को किया सम्मानित। 70 वर्षीय सीए तारा चंद अग्रवाल की प्रेरक उपलब्धि रही मुख्य आकर्षण।

यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन द्वारा बुधवार को आयोजित ‘गुणिजन विद्यार्थी सम्मान समारोह’ में पूर्व राज्य मंत्री श्री राजीव अरोड़ा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में 90 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों और सामाजिक योगदान को सराहा गया।

राजीव अरोड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "इन युवाओं की आंखों में देश के भविष्य की चमक है। यह केवल मेहनती नहीं बल्कि समाज निर्माण के लिए समर्पित पीढ़ी है।" उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज में सकारात्मक प्रेरणा का जरिया बताया और कहा कि विद्यार्थियों का सार्वजनिक मंच पर सम्मान उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

इस समारोह की विशेष उपलब्धियों में से एक रहा 70 वर्षीय श्री तारा चंद अग्रवाल का सम्मान, जिन्होंने हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा पास की है। इस प्रेरणादायक क्षण पर अरोड़ा ने कहा, “उनकी सफलता हर उम्र के लिए एक सजीव प्रेरणा है।”

समारोह के अंत में श्री अरोड़ा ने यूनिराज एलुमिनी फेडरेशन के पदाधिकारियों को आयोजन की सफलता पर बधाई दी और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने सम्मानित विद्यार्थियों और उनके परिवारों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!