Edited By Chandra Prakash, Updated: 27 Jul, 2024 06:20 PM
जोधपुर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को जोधपुर पहुंचे । इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं ने उनका स्वागत किया । साथ ही इस दौरान...
जोधपुर, 27 जुलाई 2024 । जोधपुर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को जोधपुर पहुंचे । इस दौरान जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व नेताओं ने उनका स्वागत किया । साथ ही इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कृषि के बाद अगर कोई रोजगार देने वाला क्षेत्र है तो वह है टेक्सटाइल हैंडलूम व हैंडीक्राफ्ट है ।
उन्होंने कहा कि जोधपुर हैंडीक्राफ्ट के लिए एक बहुत बड़ा केंद्र है और मैं रविवार को होने वाले निफ्ट के एक कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए जोधपुर पहुंचा हूं । उन्होंने कहा कि भारत की सरकार हर क्षेत्र में विकास के नए-नए आयाम बना रही है और राजस्थान में भी हम जितना हो सकेगा वस्त्र उद्योग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि देश कानून से चलता है, देश में बढ़ती हुई आबादी पूरे विश्व में सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है । यह मेरे लिए अवसर भी है चुनौती भी है । आने वाले दिनों में दुनिया का लगभग 20% आबादी हो गया है, हमारे पास मात्र 4 फीसदी जमीन है और दो ढाई प्रतिशत पानी है। इसलिए इस पर कोई कानून बनना चाहिए । उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सड़क से लेकर संसद तक बहस होनी चाहिए ।