Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Aug, 2025 03:24 PM

कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के रिलीज के एक दिन बाद निर्माता अमित जानी ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
उदयपुर, 10 अगस्त 2025 : कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स के रिलीज के एक दिन बाद निर्माता अमित जानी ने दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने शनिवार को एक्स पर बताया कि एक अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को बिहार निवासी तबरेज़ बताने वाले व्यक्ति ने उन्हें बम से उड़ाने या गोली मारने की धमकी दी। जानी ने पुलिस से तबरेज़ के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
पिछले महीने केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश में “Y” श्रेणी की सुरक्षा दी थी। यह फिल्म 8 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज़ हुई, जबकि पहले इसकी रिलीज़ 11 जुलाई तय थी, लेकिन सेंसरशिप और कानूनी अड़चनों के कारण देरी हुई।
फिल्म 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर आधारित है। आरोपी मोहम्मद रियाज़ अत्तारी और गौस मोहम्मद ने वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। मामला एनआईए अदालत में लंबित है। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है।