Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Jul, 2025 08:01 PM

झुंझुनू पुलिस ने घरों में रात के समय चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में इन मुल्जिमों ने झुंझुनू जिले के सदर, गुढ़ागौड़जी और मलसीसर थाना...
जयपुर 14 जुलाई 2025 । झुंझुनू पुलिस ने घरों में रात के समय चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में इन मुल्जिमों ने झुंझुनू जिले के सदर, गुढ़ागौड़जी और मलसीसर थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक चोरी की वारदातें कबूल की हैं।
कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 28 मई को परिवादी नरेंद्र सिंह ने शास्त्री नगर, वार्ड नंबर 16 स्थित अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 27 मई की रात को जब वे परिवार सहित अपने गांव ढेवा का बास गए हुए थे तो अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। सुबह 6:20 बजे वापस आने पर उन्हें चोरी का पता चला। इसी प्रकार के कई अन्य चोरी के मामले कोतवाली थाने में दर्ज थे, जिनकी जांच चल रही थी।
कार्यवाहक एसपी राजावत के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी शहर वीरेंद्र कुमार शर्मा के निकट पर्यवेक्षण और एसएचओ कोतवाली हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिले भर में 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए, जिनमें संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की तलाश की गई। संदिग्ध व्यक्तियों की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया गया। चोरी के पुराने मामलों में शामिल अपराधियों से पूछताछ की गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
कांस्टेबल प्रवीण के विशेष प्रयासों से चोरी की वारदात करने वाले इस गिरोह की पहचान की गई। इसके बाद एसएचओ हरजिंदर सिंह और उनकी टीम ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों अजय कुमार नायक पुत्र हवा सिंह (25) व राजकुमार उर्फ बीनू नायक पुत्र शंकर लाल (24) निवासी भावठड़ी थाना सूरजगढ़ हाल ग्रीन सिटी बाकरा रोड, झुंझुनू और सौरभ स्वामी पुत्र लक्ष्मण (23) निवासी लोहसना बड़ा, पुलिस थाना दूधवाखारा, जिला चूरू को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के साथ-साथ झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी, मलसीसर और सदर थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आपराधिक प्रकरण, राजकुमार उर्फ बीनू के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में अपहरण, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी सहित एक मामला ओर सौरभ स्वामी के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में चोरी के 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य महत्वपूर्ण चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। गैंग के अन्य सरगना की तलाश भी जारी है, जिससे कई और खुलासे होने की उम्मीद है। इस सफल कार्रवाई करने वाली टीम में एसएचओ कोतवाली हरजिंदर सिंह सहित एसआई प्यारेलाल, जयप्रकाश सिंह, एएसआई सुनीता, हैड कांस्टेबल सुभाष, कांस्टेबल प्रवीण, संदीप और योगेंद्र शामिल थे।