गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन के साथ दिया गया गुरु मंत्र

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 10 Jul, 2025 02:36 PM

guru mantra given along with guru puja on guru purnima

जयपुर | पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में गुरु पूजन के साथ गुरू मंत्र दिया गया। शिष्यों ने ऑनलाइन पूजन वंदन भी किया। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता व्यास ने बताया कि पाल बालाजी ज्योतिष...

जयपुर | पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में गुरु पूजन के साथ गुरू मंत्र दिया गया। शिष्यों ने ऑनलाइन पूजन वंदन भी किया। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता व्यास ने बताया कि पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर में सर्वप्रथम पाल बालाजी महाराज का पूजन अर्चन किया गया। उसके पश्चात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास का शिष्यों ने गुरु पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों को गुरु मंत्र के साथ बुजुर्गों की सेवा, पर्यावरण की रक्षा, महिलाओं का आदर-सम्मान के साथ पशु पक्षियों की सेवा करने की शिक्षा दी गई। भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड किया। भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य पंचदेवों में से एक हैं और हनुमान जी के गुरु भी हैं। बाल हनुमान जब थोड़े बड़े हुए तो माता अंजनी और पिता केसरी ने उन्हें सूर्य देव के पास ज्ञान हासिल करने के लिए भेजा। माता-पिता की बात मानकर हनुमान जी ने सूर्य देव के पास पहुंचे और उनसे गुरु बनने के लिए प्रार्थना की। हनुमान जी की बात सुनकर सूर्य देव ने कहा कि मैं तो एक पल के लिए कहीं रूक नहीं हूं, न ही मैं रथ से उतर सकता हूं तो ऐसी स्थिति में मैं तुम्हें ज्ञान नहीं दे पाऊंगा। तब हनुमान जी ने कहा कि आप अपनी गति कम किए बिना ही मुझे ज्ञान दीजिए। मैं आपके साथ चलते-चलते विद्या हासिल कर लूंगा। इस बात के लिए सूर्य देव मान गए। इसके बाद सूर्य देव ने हनुमान जी को सभी वेदों और शास्त्रों का ज्ञान हनुमान जी को दिया। इस प्रकार सूर्यदेव की कृपा से ही हनुमान जी को ज्ञान मिला। हनुमान जी संदेश दिया है कि योग्य गुरु से ज्ञान हासिल के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान की अध्यक्षा रंजीता व्यास ने बताया कि गुरु महोत्सव कार्यक्रम में गुरु महोत्सव कार्यक्रम में हरीश शर्मा, अनीश जैन, माधुरी जैन, सुनीता गुप्ता, राजू गुप्ता, कमलेश चंदानी, विशाल गोयल, अजय शर्मा, जितेंद्र सिंह, ममता शर्मा, राखी गुप्ता, सोनाली सिंह, वैशाली शर्मा, करण सिंह, यश व्यास, श्रेयांश व्यास, दीपिका महेश्वरी, संजय शर्मा, बजरंग सिंह जाट, लक्ष्मण गोयल सहित अन्य भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड किया। सभी भक्तों को प्रसादी वितरित की गई।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!