Edited By Ishika Jain, Updated: 21 Apr, 2025 06:22 PM

राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को चूरू जिले के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित "संकल्प दिवस समारोह" को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सासंद अरूण सिंह,...
राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सोमवार को चूरू जिले के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित "संकल्प दिवस समारोह" को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सासंद अरूण सिंह, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सहित हजारों की संख्या में मौजूद जनमानस की गरिमामयी उपस्थिति में सम्बोधित करते हुए कहा कि यारों ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया, सौ बार शुक्रिया, अरे सौ बार शुक्रिया, एहसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों... किन शब्दों से आपका शुक्रिया अदा करूं। आज का यह आयोजन इस बार भी जन्मदिन कोई उत्सव नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान के संकल्प का समागम है। इसी को लेकर कार्यक्रम में मौजूद हर कार्यकर्ता एक वर्ष में 100 पेड़ लगाएगा, शेखावाटी में सामाजिक बुराई बाल विवाह व भ्रूण हत्या को रोकने,गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने प्राकृतिक जल स्रोतों जोहड़, बावड़ी जो गांव में बनी है, उसके संरक्षण का और बेटियों को शिक्षित करने का संकल्प लिया। साथ ही प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में गरीब को गणेश मानकर उनकी जनसेवा हेतु गरीब कल्याण की योजना को जन — जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान कहा कि स्वाभिमान के लिए गोल दागने वाले चूरू की इस पावन धरती पर आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। यह प्रेम की डोर है, जिसकी बदौलत इस तपक और भीषण गर्मी में कार्यक्रम में आए मेरे मोती से महंगे भाईयों,बहनों,कार्यकर्ताओ और प्यारे बंधुओं आप सभी का हृदय से आभार। सोना तप तप कर कुंदन बनता हैं मेरे लिए सभी कार्यकर्ता कुंदन के समान है। मेरा जन्मदिवस प्रतिवर्ष संकल्प दिवस के रूप में समर्थकों और कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाता रहा है। पिछले वर्ष 2023 में 71 हजार यूनिट ब्लड संग्रहण कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बना है। उन सभी मेरा सभी से खून का रिश्ता आज भी कायम है।
राठौड़ ने कहा कि हम यहां 100 हाथ गहरा पानी पीते हैं। 34 साल पहले स्व. भैरोसिंह शेखावत जी के किए गए समझौता को साकार करने का कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। उसी क्रम में मुख्यमंत्री ने पिलानी में टास्क फोर्स और अपर यमुना बोर्ड की मीटिंग ली है। इससे शेखावाटी की प्यासी धरती को इसी सरकार में 54400 करोड़ लीटर पानी मिलेगा। साथ ही बैराज (ताजेवाले हैड) से चूरू जिले में हासियावास बांध से सीकर,झुंझुनूं में भी पानी आएगा। चूरू जिले के लिए आज मुख्यमंत्री जी आप भागीरथ बन गए हैं। कल तक हम पानी मांगते थे और आज हमारी पानी देने की हैसियत बना डाली है और चूरू जिले को मरूस्थलीय की घोषणा से चूरू को विकास के पथ पर अग्रसर कर दिया है।
राठौड़ ने कहा कि भजनलाल की सरकार में गरीब कल्याण और किसान को ध्यान में रखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़कर 9 हजार रुपये और गेहूं के एमएसपी पर 150 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। साथ ही 35 लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण देकर अन्नदाताओं को संबल करने का कार्य किया गया है। प्रदेश के युवाओं के उत्थान हेतु 1.25 लाख सरकारी नौकरियां व 1.5 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू, जल जीवन मिशन में 51 लाख से अधिक कनेक्शन और पीएम आवास योजना में प्रदेश के 18 लाख गरीबों को पक्के घर देकर प्रदेश को समृद्ध और विकसित बनाने का कार्य निरंतर डबल इंजन की सरकार द्वारा किया जा रहा है।
राठौड़ ने कहा कि आज का दिन भी मेरे लिए सिर्फ़ जन्मदिन का नहीं बल्कि उस सफर की स्मृति है जो चूरू की धूलभरी गलियों और शेखावाटी के गांव-ढाणी से शुरू होकर छात्र जीवन में राजस्थान विश्वविद्यालय और फिर विधानसभा के मंदिर तक पहुंची। शेखावाटी का ऐसा कोई गांव नहीं, जो मैंने अपने पैरों से नापा नहीं हो। राजस्थान का ऐसा कोई तहसील मुख्यालय नहीं जहां मैं स्वयं पहुंचा नहीं हो। मैं 7 बार विधायक रहा हूं और 8वीं बार भी मैं हारा नहीं हूं। इस बार हरलाल ने चुनाव जीता यानी मैंने चुनाव जीता है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कुछ लोग शेखावाटी में जहर बांटने का काम करते हैं। हम सदृभावना वाले लोग हैं। मैंने चूरू का सांप्रदायिक सद्भाव कभी भी बिगड़ने नहीं दिया और भविष्य में भी नहीं बिगड़ने दूंगा। हम सभी को संयुक्त रूप से देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ना होगा।