Edited By Raunak Pareek, Updated: 11 Aug, 2025 03:50 PM

राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी से राजधानी जयपुर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और आरोपी को झुंझुनू से गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजधानी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता, पुलिस, एटीएस और साइबर टीम मौके पर पहुंची और पूरे CM आवास परिसर की सघन तलाशी ली। स्निफर डॉग्स और आधुनिक उपकरणों की मदद से हर हिस्से की जांच की गई।
सुरक्षा कारणों से इलाके को पूरी तरह बैरिकेड कर दिया गया और प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी देने वाले आरोपी को झुंझुनू से डिटेन कर लिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है, हालांकि मामले की गहन जांच जारी है।
गौरतलब है कि जयपुर में पहले भी कई बार फर्जी बम धमकी के मामले सामने आ चुके हैं। इसी साल जुलाई में भी मुख्यमंत्री कार्यालय को ऐसी ही धमकी दी गई थी, लेकिन उस समय जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई थी। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता और बढ़ा दी है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।