Edited By PTI News Agency, Updated: 16 Aug, 2022 10:13 AM

जयपुर, 14 अगस्त (भाषा) राजस्थान के महशूर लोक कलाकार रहीस भारती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हंगरी के बुडापेस्ट में अपने धोद बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे। भारती ने स्वयं इसकी जानकारी दी ।
जयपुर, 14 अगस्त (भाषा) राजस्थान के महशूर लोक कलाकार रहीस भारती 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हंगरी के बुडापेस्ट में अपने धोद बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे। भारती ने स्वयं इसकी जानकारी दी ।
भारती ने बताया कि हंगरी में भारतीय दूतावास ने उन्हें और बैंड को देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मनाने के लिये आमंत्रित किया है।
उन्होंने बताया कि वह उसी दिन यूरोप के सबसे बडे संगीत और सांस्कृतिक उत्सवों में से एक स्जीगेट उत्सव में भी अपने बैंड के साथ प्रस्तुति देंगे।
बुडापेस्ट से उन्होंने फोन पर बताया, ‘‘मैं भारत का प्रतिनिधित्व करने और बुडापेस्ट में भारतीयों के लिये स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष पर प्रदर्शन करने में बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। यूरोप के स्जीगेट उत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करना धोद बैंड के लिये एक सम्मान की बात है।’’
राजस्थान के सीकर जिले के धोद गांव के रहने वाले भारती ने 20 साल पहले धोद नाम से अपना बैंड बनाया था। उन्होंने राजस्थानी लोक संगीत को दुनियाभर में पहुंचाया और राज्य के स्थानीय कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर भी दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे नाम के साथ भारती मुझे इस बात पर भी गर्व महसूस करता है कि मैं भारत को दुनिया भर मे ले जाता हूं और अपने प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को भारत की संस्कृति, परंपरा, संगीत और नृत्य के बारे में बताता हूं।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।