Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Aug, 2025 07:58 PM

राजस्थान पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपने अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हनुमानगढ़ जिले की फेफाना थाना पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर मध्य...
जयपुर, 5 अगस्त 2025। राजस्थान पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपने अभियान में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हनुमानगढ़ जिले की फेफाना थाना पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर मध्य प्रदेश और झालावाड़ के रहने वाले हैं। उनके पास से लाखों रुपये की 1 किलो 770 ग्राम अफीम और 2 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध श्री दिनेश एम.एन. के निर्देश पर इनामी अपराधियों, गैंगस्टर, संगठित गिरोहों इत्यादि के बारे में आसूचना संकलन कर धर पकड़ के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसका सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत शर्मा और नेतृत्व पुलिस निरीक्षक रामसिंह नाथावत कर रहे थे। इसी दौरान टीम को एमपी से राजस्थान मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली। सूचना की पुष्टि होने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा नाकाबंदी कर आरोपियों को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपी
मंगलवार की सुबह क्राइम ब्रांच की सूचना पर पुलिस ने हनुमानगढ़ के फेफाना कस्बे में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान नोहर से फेफाना आ रही एक स्लीपर कोच बस से तीन लोग अचानक उतरकर भागने लगे। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उनकी पहचान गोविंद कुमार पुत्र प्रभु दयाल(31) निवासी वार्ड नंबर 9 कोलीखेड़ा तहसील पिडावा व दिलीप कुमार पुत्र कालूराम (35) निवासी सरकनिया तहसील पंचपहाड़ जिला झालावाड़ और कालूराम पुत्र शंभू लाल (25) निवासी पीपलीया मोहम्मद तहसील गरोठ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश के रूप में की गई।
पुलिस ने जब उनके बैग की तलाशी ली तो उन्हें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले। गोविंद कुमार के पास से 260 ग्राम अफीम और 2 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त मिला। कालूराम के पास से 530 ग्राम अफीम और दिलीप कुमार के पास से 980 ग्राम अफीम और 45 ग्राम खसखस (पोस्ता के बीज) मिले। इन तीनों के पास कुल 1 किलो 770 ग्राम अफीम और 2 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सभी लोगों की तलाश में जुट गई है।
इस सफल कार्रवाई में क्राइम ब्रांच से पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत, उप निरीक्षक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, महावीर सिंह, हेमन्त शर्मा, सन्नी जांगिड, मोहन भूरिया, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह, गंगाराम, जितेन्द्र, गोपाल धाबाई, विजय सिंह, और चालक दिनेश शर्मा शामिल थे। इस ऑपरेशन की सफलता में कांस्टेबल सोहन देव व सत्येंद्र शर्मा का तकनीकी सहयोग सराहनीय रहा।