सेवा भारती समिति के चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया लाभ

Edited By Ishika Jain, Updated: 17 Nov, 2024 02:49 PM

people took benefit in the medical camp organized by seva bharti samiti

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती समिति वैशाली नगर द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हीरानगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें होम्योपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेद और...

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा भारती समिति वैशाली नगर द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हीरानगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें होम्योपैथी, एलोपैथी, आयुर्वेद और फिजियोथेरेपी सहित विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञों ने बड़ी संख्या में आए लोगों को निशुल्क सेवाएं प्रदान की। 

विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी

इस शिविर में डीएचएमएस रिटायर्ड उप निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग डॉ. रेनू कुलश्रेष्ठ, होम्योपैथी फिजिशियन डॉ. विनय गोयल (बीडीएस डेंटल सर्जन), सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जितेंद्र सिंह परमार, आयुर्वेदिक वैद्य विनोद शर्मा और वैद्य शारदा टांक ने अपनी सेवाएं दीं। इन विशेषज्ञों ने शिविर में आए नागरिकों को निशुल्क परामर्श और दवाएं वितरित की। 

मरीजों को उपलब्ध कराई गई जांच सुविधाएं

शिविर में नागरिकों को डायबिटीज़ और ब्लड प्रेशर (बीपी) की जांच की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई गई। साथ ही, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया और आवश्यक उपचार की जानकारी दी गई।

सामाजिक सहयोग का अनूठा उदाहरण

यह शिविर न केवल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का केंद्र बना, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग का अनूठा उदाहरण भी प्रस्तुत किया। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने शिविर में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाया। शिविर में बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया और दी गई सुविधाओं से लाभ उठाया। कार्यक्रम में सेवा भारती प्रकल्प से जुड़े सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सेवा के महत्व और समाज के कमजोर वर्गों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा सप्ताह के अंतर्गत इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कई स्वयंसेवकों ने भी अपना योगदान दिया।

बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता ने भी की शिरकत 

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता और वार्ड संख्या 61 की पार्षद राखी राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा, "सेवा भारती समिति द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के साथ-साथ जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने में मददगार साबित हो रहा है।" भविष्य में और आयोजनों की योजना के बारे में पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उनका लक्ष्य है कि जरूरतमंदों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाई जाएं और समाज के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । शिविर ने न केवल रोगियों को राहत प्रदान की, बल्कि यह संदेश भी दिया कि स्वास्थ्य सेवा में समाज का सहयोग कितना महत्वपूर्ण है।

इस सफल आयोजन ने क्षेत्र में सेवा भारती समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सकारात्मक छवि को और मजबूत किया है।

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!