Edited By Rahul yadav, Updated: 26 May, 2025 02:29 PM
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद मिले लीगल नोटिस को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि उनके वकील अमीत नाइक ने...
बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद मिले लीगल नोटिस को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी कि उनके वकील अमीत नाइक ने नोटिस का औपचारिक जवाब भेज दिया है।
परेश रावल ने अपने पोस्ट में लिखा:
“मेरे वकील अमीत नाइक ने मेरे फिल्म छोड़ने और उससे बाहर निकलने के फैसले को लेकर एक उचित और कानूनी जवाब भेजा है। मेरा मानना है कि एक बार जब वे यह जवाब पढ़ लेंगे, तो सारे मुद्दे शांत हो जाएंगे।”
गौरतलब है कि अमीत नाइक बॉलीवुड के कई बड़े सितारों — जैसे अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर — के केस संभाल चुके हैं।
क्यों मिला परेश रावल को लीगल नोटिस?
'हेरा फेरी 3' के निर्माता अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस द्वारा परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजा गया था।
उन पर आरोप था कि फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने और ट्रेलर शूटिंग में भाग लेने के बावजूद उन्होंने अचानक फिल्म से हटने का फैसला लिया, जिससे प्रोडक्शन को नुकसान हुआ।
वकील पूजा तिडके, जो अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की ओर से केस देख रही हैं, ने बताया कि:
“परेश जी ने पहले सोशल मीडिया पर यह स्पष्ट किया था कि वह फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने ट्रेलर शूट के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था और लगभग साढ़े तीन मिनट का फुटेज शूट भी हो चुका था। लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने फिल्म से अलग होने की सूचना दी। इससे पूरी टीम हैरान रह गई।”
11 लाख का एडवांस लौटाया, ब्याज समेत
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल ने फिल्म से अलग होने के बाद 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट पूरी ईमानदारी के साथ 15% सालाना ब्याज सहित वापस कर दिया है।
एक सूत्र के मुताबिक,
"उन्होंने टर्म शीट के अनुसार न सिर्फ साइनिंग अमाउंट लौटाया, बल्कि अतिरिक्त रकम भी दी क्योंकि वह खुद फिल्म से हटे थे।"
बताया गया है कि उनकी कुल फीस 15 करोड़ रुपये तय की गई थी, जिसमें से 14.89 करोड़ रुपये फिल्म की रिलीज के एक महीने बाद मिलने थे। परेश रावल को इस शर्त पर आपत्ति थी और उन्होंने यही वजह बताकर फिल्म छोड़ दी।
फिल्म की शूटिंग पर असर
फिल्म की मुख्य शूटिंग 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद थी, जिससे इसकी रिलीज 2026 के अंत या 2027 तक टल सकती थी।
प्रोडक्शन टीम का कहना है कि शूटिंग की तैयारियों, कलाकारों, लोकेशन, और ट्रेलर फुटेज पर पहले ही लाखों रुपये खर्च हो चुके थे। परेश रावल के अचानक हटने से इस पूरी योजना को गहरा झटका लगा है।
कानूनी लड़ाई या समझौता?
प्रोडक्शन हाउस की वकील पूजा तिडके ने कहा कि,
"परेश जी के इस फैसले से सीरीज को काफी नुकसान हुआ है। हमने उन्हें नोटिस भेजा और उन्हें सात दिन का समय दिया था जवाब देने के लिए।"
अब जबकि परेश रावल की ओर से कानूनी उत्तर भेज दिया गया है, यह देखना दिलचस्प होगा कि मामला कोर्ट तक जाता है या दोनों पक्ष आपसी सहमति से हल निकालते हैं।