Congress खुद भी धीरे-धीरे खत्म होने वाली, पी. चिदंबरम के बयान पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल

Edited By Raunak Pareek, Updated: 16 May, 2025 04:26 PM

congress will soon end in india too  jogaram patel

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने INDIA गठबंधन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि गठबंधन अब पहले जैसा मजबूत नहीं रहा। इस पर मंत्री जोगाराम पटेल ने करारा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने दावा...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने हाल ही में इंडिया गठबंधन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह गठबंधन अब उतना मजबूत बचा है जितना पहले हुआ करता था। चिदंबरम ने आशंका जताई कि अगर यह गठबंधन पूरी तरह से अब भी बना हुआ है, तो उन्हें खुशी होगी, लेकिन संकेत यही बताते हैं कि यह कमजोर हो चुका है। यह बयान उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां उन्होंने मृत्युंजय यादव की उस बात पर असहमति जताई जिसमें यादव ने कहा था कि INDIA गठबंधन अब भी मजबूती से कायम है। 

पी. चिदंबरम के इस बयान पर मंत्री जोगाराम पटेल का तीखा जवाब

पी. चिदंबरम के इस बयान पर राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि न केवल INDIA गठबंधन, बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह सच्चाई समझ नहीं आ रही है कि देश की जनता अब कांग्रेस के साथ नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि चिदंबरम ने यह बयान दिया है तो वह पूरी तरह सही हैं, क्योंकि कांग्रेस और उसका गठबंधन दोनों ही अब राजनीतिक रूप से बिखरते नजर आ रहे हैं।

NDA गठबंधन जनता के हितों के लिए काम कर रहा

जोगाराम पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन एक विचारधारा पर आधारित गठबंधन है, जो जनता के हित में काम कर रहा है। मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जो विकास किया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आज एनडीए के साथ खड़ी है क्योंकि उन्हें विश्वास है कि यही गठबंधन भारत को सही दिशा में ले जाएगा।

कांग्रेस पार्टी का देश में भविष्य अंधकार में

जोगाराम पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब देश के केवल दो राज्यों में सिमट चुकी है और शेष भारत में उसका कोई खास असर नहीं बचा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के नेता यह स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं कि अब जनता का विश्वास उनसे हट चुका है। पटेल ने कहा, “जनता अब उन नेताओं के साथ है जो वास्तव में देश की सेवा कर रहे हैं, न कि उन पार्टियों के साथ जो अपने स्वार्थ के लिए गठबंधन बना रही हैं।”

INDIA गठबंधन पर उठते सवाल

चिदंबरम के बयान के बाद INDIA गठबंधन की एकता को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। विपक्षी दलों के बीच पहले से ही कई मुद्दों पर मतभेद चल रहे हैं। सीट शेयरिंग से लेकर नेतृत्व को लेकर मतभेद, अब सार्वजनिक रूप से दिखने लगे हैं। ऐसे में चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा उठाई गई आशंका इस ओर इशारा करती है कि INDIA गठबंधन आगे चलकर और कमजोर हो सकता है। चिदंबरम और जोगाराम पटेल के बयानों को मिलाकर देखें तो यह स्पष्ट होता जा रहा है कि INDIA गठबंधन का भविष्य संदेह के घेरे में है। जनता का मूड भी अब स्पष्ट होता जा रहा है कि वे ठोस विकास और स्थिर नेतृत्व चाहते हैं। ऐसे में कांग्रेस और उसके गठबंधन के लिए यह समय आत्ममंथन का है, नहीं तो विपक्ष का यह सपना धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!