जयपुर में 27 जनवरी को होगा पाल बालाजी ज्योतिष ज्ञान महोत्सव, शिक्षा एवं कैरियर में ग्रहों की भूमिका और दांपत्य जीवन तनाव विघटन और निवारण विषय पर होगा मंथन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Jan, 2025 03:09 PM

pal balaji astrology knowledge festival will be held on 27 january in jaipur

अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 27 जनवरी को पाल बालाजी ज्योतिष ज्ञान महोत्सव आयोजित किया जायेगा। इंटरनेशनल कांफ्रेंस में 350 से अधिक ज्योतिष विद्वान भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन...

जयपुर, 12 जनवरी 2025 । अपेक्स यूनिवर्सिटी जयपुर और पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 27 जनवरी को पाल बालाजी ज्योतिष ज्ञान महोत्सव आयोजित किया जायेगा। इंटरनेशनल कांफ्रेंस में 350 से अधिक ज्योतिष विद्वान भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचेतक, विधायक सहित अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों को निमंत्रण दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

अपेक्स यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ रवि जूनीवाल ने बताया कि शिक्षा एवं कैरियर में ग्रहों की भूमिका और दांपत्य जीवन में तनाव, विघटन और निवारण विषय पर देश विदेश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अपने अपने विचार प्रकट करेंगे। पाल बालाजी ज्योतिष ज्ञान महोत्सव में मुख्य वक्ता कैप्टन लेखराज शर्मा, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य के ए दुबे, रमेश भोजराज द्विवेदी, लाल किताब विशेषज्ञ गुरुदेव जी डी वशिष्ठ, गुरुदेव रमेश सेमवाल, शुभेश शरमन, प्रोफेसर डॉ अनिल मित्रा, डॉ शेफाली गर्ग, डॉ वाई राखी, डॉ मनोज गुप्ता सहित अन्य विद्वान होंगे। 

 

PunjabKesari

 

कॉन्फ्रेंस की संयोजक रंजीता व्यास ने बताया कि 27 जनवरी को अपेक्स यूनिवर्सिटी में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के 350 से अधिक ज्योतिष विद्वान भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस के पोस्टर का विमोचन उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा, संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं विधायक सचिन पायलट, हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य और धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत में अपने कर कमलों से किया। पोस्टर विमोचन के अवसर पर भविष्यवक्ता डॉ अनीष व्यास, सह संयोजक नीतिका शर्मा, आयोजन समिति की वरिष्ठ सदस्य शिवानी गौतम शमशेर सिंह और लक्ष्मी राय मौजूद रहे।

 

PunjabKesari

 

कॉन्फ्रेंस की सह संयोजक नीतिका शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में वैदिक ज्योतिष, हस्तरेखा, टैरो कार्ड रीडर, लाल किताब, केपी, अंकगणित और वास्तु सहित अन्य ज्योतिष विधाओं के विद्वान भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले विद्वान ज्योतिषाचार्यों को गोल्ड मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। पाल बालाजी ज्योतिष ज्ञान महोत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है और इसमें ज्योतिष के साथ शिक्षा, चिकित्सा, मीडिया और समाज सेवा के लोगों को सम्मानित किया जायेगा। कॉन्फ्रेंस के आयोजन के लिए विभिन्न समितियां का गठन कर जिम्मेदारी दी गई है।

 

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!