Edited By Ishika Jain, Updated: 16 Apr, 2025 06:10 PM

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस का 21 से 24 अप्रैल के बीच भारत का दौरा प्रस्तावित है। कहा जा रहा है कि भारत दौरे के दौरान उनके जयपुर आने की भी संभावना है। जिसे लेकर जयपुर में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में...
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस का 21 से 24 अप्रैल के बीच भारत का दौरा प्रस्तावित है। कहा जा रहा है कि भारत दौरे के दौरान उनके जयपुर आने की भी संभावना है। जिसे लेकर जयपुर में सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरफोर्स के दो बड़े विमान उतर चुके हैं।
माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति वेंस 22 अप्रैल को गुलाबी नगरी जयपुर का दौरा कर सकते हैं। इस संभावित यात्रा में वे आमेर किला और जंतर-मंतर जैसे ऐतिहासिक स्थलों को देख सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके साथ जयपुर पहुंच सकते हैं। हालांकि, अब तक इस दौरे को लेकर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एयरफोर्स विमानों की गतिविधि से बढ़ा अलर्ट
मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहला C-17 ग्लोबमास्टर विमान उतरा था, जो कुछ समय रुकने के बाद रवाना हो गया। बुधवार सुबह दूसरा C-17 विमान कतर से जयपुर पहुंचा और थोड़ी देर के लिए ठहरने के बाद उड़ान भर गया। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इन विमानों के जरिए सुरक्षा और तकनीकी उपकरण भी लाए गए हैं, जिन्हें वेंस की सुरक्षा व्यवस्था में उपयोग किया जाएगा।
पर्यटक स्थलों पर आम आवाजाही हो सकती है सीमित
अगर वेंस का दौरा तय होता है, तो आम पर्यटकों के लिए आमेर किला और अन्य जगहों की आवाजाही पर कुछ समय के लिए रोक लग सकती है। आमेर प्रशासन ने भी तैयारियों की शुरुआत कर दी है। उल्लेखनीय है कि जनवरी 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर आए थे। उस दौरान वे आमेर और जंतर-मंतर घूमे थे, और प्रधानमंत्री मोदी के साथ हवामहल के सामने चाय पीते नजर आए थे।