Edited By Ishika Jain, Updated: 08 Apr, 2025 12:48 PM
रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी करने व स्टेशनों की बिल्डिंग को नया स्वरूप प्रदान करने की “अमृत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के राजगढ़ स्टेशन सहित 77 स्टेशनों...
जयपुर। रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में बढोतरी करने व स्टेशनों की बिल्डिंग को नया स्वरूप प्रदान करने की “अमृत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल के राजगढ़ स्टेशन सहित 77 स्टेशनों का लगभग 4000 करोड़ रूपये की लागत के साथ अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पुनर्विकास किया जा रहा है।
राजगढ़ स्टेशन पर जयपुर, दौसा और अलवर क्षेत्र के मीडिया प्रतिनिधियों को कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत राजगढ़ स्टेशन पर 13.10 करोड़ रुपये से पुनर्विकास के कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि पुराने स्टेशन भवन में पर्याप्त स्थान की कमी थी और यात्री सुविधाओं को विकसित करने में कठिनाई हो रही थी। यात्री सुविधाओं में विस्तार करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन बिल्डिंग का नवीनीकरण कर इसमें सुधार किया गया है। स्टेशन पुनर्विकास से अब स्टेशन बिल्डिंग में पर्याप्त स्थान उपलब्ध हुआ है। स्टेशन बिल्डिंग में बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समुचित क्षेत्र में टिकटिंग सुविधा और बडा वेटिंग हॉल उपलब्ध करवाया गया है।
राजगढ़ स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया के सुनियोजित विकास, आगमन और प्रस्थान की बेहतर व्यवस्था और पार्किंग स्पेस में सुधार किया गया है। इन कार्यों के हाने से स्टेशन आने वाले यात्रियों की आवाजाही में आसानी होगी और वाहनों का सही तरीके से आवागमन हो सकेगा। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफार्म शेल्टर प्रदान किए गए है, जो गर्मी और बरसात के मौसम में यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगे। उपयोगकर्ताओं को स्वच्छ और आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए आधुनिक शौचालयों का निर्माण और सुधार किया जा रहा है। स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में सुगमता के साथ आवागमन के लिए 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। इस फुट ओवर ब्रिज को बनाने में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है और उल्लेखनीय है कि इस फुट ओवर ब्रिज वो बनाने के लिए मात्र 4 घंटे 25 मिनट का ट्रैफ़िक ब्लॉक लिया गया है।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजगढ़ स्टेशन की बदली तस्वीर
कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए शशि किरण ने बताया कि राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है और यह अंतिम चरण में है। इस कार्य के जल्दी ही पूरा होने की संभावना है। पुनर्विकास कार्य पूरा होने के बाद स्टेशन आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बन जाएगा, जो रेलवे के बुनियादी ढांचे और यात्री सुविधाओं में नए मानक स्थापित करेगा, साथ ही क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करेगा। राजगढ़ स्टेशन पर जो यात्री सुविधाएं विकसित की गई है उनमें नए स्टेशन भवन का निर्माण, प्रवेश और निकास द्वार, पोर्च का निर्माण, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, पर्याप्त और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, स्टेशन भवन के अग्रभाग का सुधार, नए प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के साथ नए शौचालय ब्लॉक और पानी के बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड और 12 मीटर चौड़े एफओबी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर मण्डल में राजगढ़ सहित 18 स्टेशनों का 1325 करोड़ रूपये से पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। जिनमें जयपुर, गांधीनगर जयपुर, सांगानेर, रेवाड़ी, फुलेरा, अलवर, बांदीकुई, सीकर, दौसा, रींगस, राजगढ़, आसलपुर जोबनेर, खैरथल, नीम का थाना, नारनौल, फतेहपुर शेखावाटी, झुंझुनू, नरेना स्टेशन शामिल है।
इन स्टेशनों के पुनर्विकास में स्थानीय कला को ध्यान मे रखकर आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। यात्रियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए आगमन और प्रस्थान का अलग-अलग प्रावधान किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए यहाँ पर आवश्यकता अनुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, एग्जीक्यूटिव लांउज, वेटिंग रूम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कैफेटेरिया, पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। अमृत स्टेशन पुनर्विकास योजना से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को आने जाने मे सुविधा होगी, स्वच्छ और आधुनिक रेलवे स्टेशनों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास होगा।