Edited By Sourabh Dubey, Updated: 06 Aug, 2025 08:30 PM

मोशन एजुकेशन ने कुवैत में पहला अंतरराष्ट्रीय स्टडी सेंटर खोला, जेईई-नीट की तैयारी के लिए मिलेगा क्लासरूम कोचिंग जैसा अनुभव
जयपुर। विदेश में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी अब पहले से अधिक सुलभ हो गई है। भारत के एक कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन ने कुवैत में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्टडी सेंटर शुरू किया है। इसके तहत एनआरआई छात्रों को भारत लौटे बिना जेईई (JEE) और नीट (NEET) की तैयारी का मौका मिलेगा।
कुवैत में इस सेंटर की शुरुआत ऐसे समय में हुई है जब वहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय निवास करता है। सेंटर डायरेक्टर के अनुसार, कुवैत में लगभग 10 लाख भारतीय रहते हैं और अधिकांश स्कूल सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध हैं। हर साल सैकड़ों छात्र जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। अब तक ये छात्र या तो ऑनलाइन विकल्प चुनते थे या भारत जाकर कोचिंग लेते थे, लेकिन अब उन्हें स्थानीय स्तर पर विकल्प उपलब्ध होगा।
क्या सुविधाएं मिलेंगी:
-
क्लासरूम आधारित कोचिंग
-
हाइब्रिड लर्निंग मॉडल
-
डाउट सॉल्विंग सेशन
-
पर्सनलाइज्ड स्टडी प्लान
-
मिरेकल मशीन जैसे एडैप्टिव लर्निंग टूल्स
-
टेस्ट सीरीज और पुराने वर्षों के प्रश्नपत्र
-
पैरेंट्स के लिए स्टूडेंट परफॉर्मेंस ट्रैकिंग
संस्थान के अनुसार, स्टूडेंट्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स जैसे मोशन लर्निंग ऐप, क्विज मास्टर आदि के जरिए भी तैयारी के आधुनिक टूल्स मिलेंगे।