भजनलाल कैबिनेट ने महिलाओं को दी बड़ी खुशखबरी, अब पुलिस भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 33 प्रतिशत आरक्षण

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Sep, 2024 06:45 PM

now women will get 33 percent reservation in police recruitment

गुलाबी नगरी जयपुर में बुधवार को कई बड़े फैसलों के साथ भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों के बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है । इस फैसले में राज्य में महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए...

यपुर, 4 सितंबर 2024 । गुलाबी नगरी जयपुर में बुधवार को कई बड़े फैसलों के साथ भजनलाल सरकार की कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों के बीच एक बड़ा फैसला लिया गया है । इस फैसले में राज्य में महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है । जिसकी जानकारी कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी । 

बैठक में एक लाख पदों पर भर्ती करने का लिया निर्णय 
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि बैठक में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए कई फैसले लिए गए । जिसमें पुलिस अधीस्थ सेवा नियम संशोधन की मंजूरी दी गई । साथ ही उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण वृद्ध जन और दिव्यांगों के लिए भी फैसले लिए गए ।  वहीं संसदीय कार्यमंत्री पटेल ने कहा कि अब पुलिस अधीनस्थ भर्ती में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिला, वहीं इस साल एक लाख पदों पर भी भर्ती की जाएगी । उन्होंने कहा कि ट्रांसफर नीति को लेकर भी सरकार के विभिन्न स्तरों पर मंथन हो रहा है । 

गोविंद सिंह डोटासरा पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा हमला 
वहीं संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर जमकर वार किया, उन्होंने कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी जुबानी हमला बोला है । मंत्री ने डोटासरा के बारे में कहा कि वो बड़बोले नेता है,आरपीएससी के पुनर्गठन के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि संवैधानिक प्रकिया है, इसमें बहुत समय लगता है । वहीं उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा में लिए जैसलमेर जिले के रामगढ़ में 6 हजार से अधिक भूमि का आवंटन हो चुका है । साथ ही यह भी बताया गया कि सरकारी नौकरी में खिलाड़ियो को दो फीसदी का रिजर्वेशन दिया जाएगा । 

 'आपणो राजस्थान अग्रणी राजस्थान 'की पूर्ति के लिए फैसले 
वहीं राजस्थान में नए जिलों के गठन पर बोले मंत्री जोगाराम पटेल, उन्होंने कहा कि नए ज़िलों पर पिछली सरकार ने नियम विरुद्ध काम किया । हमारी सरकार नियमों के तहत फैसला करेगी, जिसको लेकर कमेटी अपना काम कर रही है । वहीं उन्होंने कहा कि एक संकल्प और हमने पूरा किया । पिछली बार दो संकल्प पूरे किए, 'आपणो राजस्थान अग्रणी राजस्थान 'की पूर्ति के लिए फैसले लिए गए हैं । 

उत्कष्ट खिलाड़ियों को मिलेगा दो फीसदी रिजर्वेशन 
अब बैठक में लिए गए सभी बड़े फैसलों की चर्चा कर लेते हैं, जिसमें पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन किया गया है, अब डीओपी पुलिस भर्ती के संशोधन नियम जारी करेगी । ऐसे में राजस्थान पुलिस में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा । साथ ही राज्य कर्मचारियों के हित में भी सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है, कि सेवानिवृत्ति के बाद परिवार के पात्र लोगों का नाम भी पीपीओ में जोड़ा जा सकेगा, इसके लिए पेंशन नियमों में संशोधन को मंजूरी दी है । बता दें कि 70 से 75 वर्ष के पेंशनर के लिए 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता देने की मंजूरी दी गई है । साथ ही भजनलाल कैबिनेट के अन्य फैसलों की बात कई जाए तो प्रदेश को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश जारी है, जिसको लेकर 3150 मेगावाट सोलर प्लांट के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी मिल गई है । जैसलमेर के रामगढ़ में 6877 हेक्टेयर भूमि आवंटन को कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल गई है । साथ ही कैबिनेट ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवाओं में दो फीसदी आरक्षण देने का फैसला लिया है । 

बैठक में जल संसाधन, आवासन एवं नगरीय विकास, गृह, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प.क., ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पर्यटन, राजस्व, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्टेट मोटर गैराज और उद्योग एवं वाणिज्य के अधिकारी शमिल हुए । 
     
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!