Edited By Raunak Pareek, Updated: 15 Jul, 2025 03:15 PM

नरेश मीणा के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थकों में काफी खुशी थी लेकिन इसी बीच एक महिला की फोटो वायरल हो रही है क्या है उसक फोटो की सच्चाई.
राजस्थान की राजनीति में निर्दलीय विधायक नरेश मीणा का नाम बीते एक साल में खासा चर्चा में रहा है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी और 8 महीने जेल में बिताए वक्त के बाद वो अब जेल से बाहर आ चुके है। इसी बीच एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही लिखा जा रहा है कि इसी महिला के कारण ही नरेश मीणा जेल गए। बतया जाता है कि उपचुनाव के समय वहा मौजूद स्थानीय अधिकारियों द्वारा वहा के लोगों से जबरदस्ती वोट डलवाए गए। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया।
जैसे ही इसकी जानकारी नरेश मीणा को लगी तो वहां पहुंचे उसी दौरान उनकी कहासुनी ड्यूटी पर तैनात एसडीएम अमित चौधरी से हुई और कहासुनी के बीच उन्होंने थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिससे मामला राजनीतिक रूप से गरमा गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और मामला कोर्ट तक पहुंच गया। अब वो 8 महीने बाद जेल से बाहर आ चुके है।