Rajasthan Politics : कैबिनेट मंत्री Kirodi Meena ने मृतक ASI सुरेंद्र सिंह के परिजनों के लिए मांगा विशेष पैकेज ।

Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Mar, 2025 02:07 PM

kirodi made a demand for the family of the deceased asi

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मृतक एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी सविता कुमारी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस महानिदेशक के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सविता कुमारी द्वारा दिया गया ज्ञापन सौंपा और मुआवजे व नौकरी की मांग को गंभीरता से लेने...

जयपुर, 17 मार्च 2025 । भजनलाल कैबिनेट के एक ऐसे मंत्री जो कई मुद्दों के लिए अपनी ही सरकार पर हमलावर रहते हैं । वैसे तो आप समझ ही चुके होंगे हम किसकी बात कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा नाम किरोड़ी लाल मीणा की । जो अपने बयानों और अपने काम को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं । हर किसी की मदद के लिए किरोड़ी बाबा हमेशा तैयार रहते हैं । किरोड़ी मीणा ने इस बार डीजीपी से मिलकर कर दी ये बड़ी मांग, अब वो मांग क्या हैं ये जानने के लिए आप बने रहिए खबर के अंत तक । 

राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को मृतक एएसआई सुरेंद्र सिंह के परिजनों के साथ पुलिस महानिदेशक यूआर साहू से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के लिए 1.20 करोड़ रुपए के मुआवजे और अनुकंपा नियुक्ति की मांग की।

क्या हैं मंत्री किरोड़ी मीणा की मांगें ?

1. 1.20 करोड़ रुपए का मुआवजा: राजस्थान पुलिस वेतन पैकेज के तहत राहत देने की अपील।
2.  अनुकंपा नियुक्ति: परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग।
3. तत्काल सहायता: पुलिस अधिकारियों द्वारा किए गए वादों को जल्द पूरा करने की अपील।

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मृतक एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी सविता कुमारी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पुलिस महानिदेशक के आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सविता कुमारी द्वारा दिया गया ज्ञापन सौंपा और मुआवजे व नौकरी की मांग को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। इस दौरान मीणा ने कहा कि घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने परिवार को सहायता देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

मंत्री किरोड़ी मीणा ने अपने बयान में कहा कि हमने पुलिस महानिदेशक के समक्ष यह मुद्दा उठाया है। मृतक के परिवार को तत्काल राहत दी जाए और सरकार को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष 11 दिसंबर को जगतपुरा रोड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियां एक निजी कार से टकरा गई थी और उस समय एएसआई सुरेंद्र सिंह एक चौराहे पर यातायात नियंत्रित कर रहे थे । हादसे में चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे । एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई थी और बाद में एक टैक्सी चालक की भी मौत हुई थी ।

हालांकि किरोड़ी लाल मीणा, भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचनाओं के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं । पिछले वर्ष लोकसभा चुनावों के बाद किरोड़ी मीणा ने दावा किया था कि पार्टी को उनके वादे के मुताबिक नतीजे मिले । जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था । हालांकि उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया ।

गौरतलब है कि मृतक एएसआई सुरेंद्र सिंह के परिवार को न्याय दिलाने के लिए मंत्री किरोड़ी मीणा ने मुआवजे और नौकरी की मांग की है। अब देखना होगा ये कि सरकार और पुलिस विभाग इस पर क्या निर्णय लेते हैं ?
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!