Edited By Rahul yadav, Updated: 28 Apr, 2025 04:50 PM

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) राजस्थान ने नई दिल्ली में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 25 और 26 अप्रैल को आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भारत सरकार के युवा और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और राज्य मंत्री श्रीमती...
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) राजस्थान ने नई दिल्ली में आयोजित एनएसएस राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 में उत्साहपूर्वक भाग लिया। 25 और 26 अप्रैल को आयोजित इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में भारत सरकार के युवा और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एनएसएस की भावी कार्य योजना तैयार करना और देश की युवा शक्ति एवं ऊर्जा को सशक्त बनाने के लिए प्रभावी रणनीति तय करना रहा और एनएसएस के लिए रोडमैप तैयार करने और युवाओं की शक्ति पर चर्चा को बढ़ावा देने का रहा|
इस दौरान सभी राष्ट्रीय स्तर के योजनाकारों और कार्यान्वायकों के साथ संवाद और विचार-विमर्श का एक अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा।
सम्मेलन में प्रतिष्ठित सचिव मीता राजीव लोचन (आईएएस), प्रतिष्ठित निदेशक वंदिता पांडे (आईपीएस), डॉ. अशोक श्रोती (उप कार्यक्रम सलाहकार), एस. पी. भटनागर (क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस जयपुर राजस्थान), तथा डॉ. के . के. कुमावत (राज्य एनएसएस अधिकारी एवं ,(राज्य एनएसएस समन्वयक उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार) और डॉ. सुधीर वर्मा, डॉ. मनोज, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. पल्लवी, डॉ. सुरेंद्र झाकर, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक सहित सभी 15 क्षेत्रीय निदेशक, 35 राज्य एनएसएस अधिकारी (एसएनओ) और अन्य गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की।
यह आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार, मेरा युवा भारत (MY Bharat), एनएसएस इंडिया, और राजस्थान सरकार के खेल एवं युवा सेवाएं विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।