मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर में करेंगे 'संविधान बचाओ' रैली, कांग्रेस सांसद बोले- हमारी पार्टी के लोग आलसी!

Edited By Ishika Jain, Updated: 26 Apr, 2025 06:16 PM

mallikarjun kharge will hold  save constitution  rally in jaipur

28 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के नेतृत्व में 'संविधान बचाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर राजस्थान कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है। रैली की तैयारी को लेकर दौसा के जयपुर रोड पर जिला कांग्रेस...

जयपुर। 28 अप्रैल को जयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के नेतृत्व में 'संविधान बचाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर राजस्थान कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है। रैली की तैयारी को लेकर दौसा के जयपुर रोड पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को रैली को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारी दी गई।

बैठक के दौरान दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हम लोग आलसी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें हमारे लोग बहुत कम थे जबकि भाजपा के लोग अधिक थे और इस आलस को हमें त्यागना होगा और पार्टी के कार्यक्रमों में हमें बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना होगा।

सांसद मुरारी लाल मीणा ने आगे कहा कि अभी जो पहलगाम में आतंकी मामला हुआ है, उसमें हमारी पार्टी के सभी लोग सरकार के साथ हैं, फिर भी इस मामले को लेकर बीजेपी वाले फायदा उठा रहे हैं। बीजेपी पर हमला बोले हुए सांसद मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू कश्मीर जाना चाहिए था और मोदी जी बिहार में प्रचार कर रहे है। भाषण दे रहे हैं कि हम यह कर देंगे हम वह कर देंगे और किया कुछ भी नहीं। 

सांसद मुरारी लाल मीणा ने इस दौरान संविधान की बात रकते हुए कहा कि बीजेपी ने संविधान और बाबा साहब को लेकर देश भर में माहौल बना रखा है,  लेकिन आप लोगों को गांव-गांव जाकर मेहनत कर लोगों को बताना पड़ेगा कि कांग्रेस ने और बाबा साहब ने मिलकर क्या-क्या किया है। सांसद मीणा ने आगे कहा कि जब आजाद देश हुआ था तो उन्होंने संविधान की प्रतियां जलाई थी और उसे वक्त कांग्रेस ने ही बाबा साहब को प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया था और संविधान बनाने की जिम्मेदारी दी थी। बीजेपी तो उस वक्त थी ही नहीं तो यह सब कांग्रेस की देन है। यह बीजेपी वाले बाबा साहब के संविधान के खिलाफ हैं, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मीटिंग में जाना है। लेकिन लोगों को यह भी बताना है बाबा साहब ने क्या किया और कांग्रेस ने उनके लिए क्या किया और बीजेपी वाले अब संविधान और बाबा साहब को लेकर गलत अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लोग अभी तक सत्ता के मोह से बाहर नहीं आ पा रहे। इसलिए मेहनत करो, लोगों को समझाओ कि बीजेपी वाले संविधान बदलना चाहते हैं और इसलिए 28 अप्रैल को जयपुर में होने वाली संविधान बचाओ विशाल रैली में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर इसे सफल बनाये, जिसके लिए जमकर मेहनत करें और अधिक से अधिक लोग इस रैली में पहुंचे। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!