Edited By Chandra Prakash, Updated: 10 Jul, 2025 06:28 PM

झालावाड़ पुलिस ने हत्या की घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मोबाइल फोन पर हुई मामूली कहासुनी और गाली-गलौज के बाद वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को बेरहमी से चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि खानपुर पुलिस ने...
जयपुर 10 जुलाई 2025। झालावाड़ पुलिस ने हत्या की घटना का 48 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। मोबाइल फोन पर हुई मामूली कहासुनी और गाली-गलौज के बाद वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को बेरहमी से चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि खानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल पांच मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी तोमर ने बताया कि यह वारदात 07 जुलाई की रात करीब 09 से 10 बजे के बीच अटरू रोड मूर्ति चौराहा कस्बा खानपुर में हुई। पोटूखेड़ी थाना खानपुर निवासी नरेंद्र उर्फ दीपू मीणा (23) अपने चचेरे भाई इतलेश उर्फ चिंटू के साथ वाजिद के ढाबे से वापस गांव जा रहा था। तभी मूर्ति चौराहा पर एक मोटरसाइकिल पर सवार रोहित सुमन और उसके दो साथी मिले। उन्होंने नरेंद्र उर्फ दीपू को गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करने लगे।
थोड़ी देर बाद रोहित सुमन के साथ सात-आठ अन्य साथी भी आ गए। इन सभी ने मिलकर नरेंद्र उर्फ दीपू को जान से मारने की नीयत से उस पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।
अगले दिन इतलेश उर्फ चिंटू द्वारा खानपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन और अनुसंधान अधिकारी सीओ खानपुर अंशु जैन के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया और अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए त्वरित एक्शन प्लान तैयार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि 07 जुलाई को मृतक नरेंद्र उर्फ दीपू मीणा की वाजिद के ढाबे पर अंकित सुमन निवासी खानपुर से कहासुनी हुई थी। अंकित सुमन ने अपने दोस्त रोहित सुमन को मोबाइल फोन पर बताया कि उसकी नरेंद्र उर्फ दीपू से कहासुनी हुई है और उसे सबक सिखाना है। इसी बात को लेकर मनीष राठौर, शानू सुमन, सुमित धोबी उर्फ माग्या, पवन राठी, रोहित सुमन और उनके अन्य साथियों ने कस्बा खानपुर में अपना वर्चस्व कायम करने की नीयत से नरेंद्र उर्फ दीपू पर जानलेवा हमला कर दिया।