Edited By Sourabh Dubey, Updated: 31 Jul, 2025 07:23 PM

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लगातार ठोस पहलें की जा रही हैं।
जयपुर। झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा लगातार ठोस पहलें की जा रही हैं।
इसी कड़ी में क्षेत्र में ₹48.18 करोड़ की लागत से आधुनिक सीवर लाइन नेटवर्क का निर्माण कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। यह परियोजना क्षेत्र में स्वच्छता, जलनिकासी और नागरिक सुविधाओं में बड़ा बदलाव लाने जा रही है।
वार्ड 51 और 53 में अलग-अलग परियोजनाएं
-
वार्ड 51:
₹32.28 करोड़ की लागत से C-Zone Bypass से PRN-North होते हुए सिरसी रोड से रंगोली गार्डन तक सीवर लाइन निर्माण जारी है।
यह योजना स्थानीय नागरिकों को बेहतर जलनिकासी और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने में सहायक होगी।
-
वार्ड 53:
₹15.90 करोड़ की लागत से C-Zone Bypass से PRN-North होते हुए रंगोली गार्डन से गांधीपथ लालरपुरा रोड तक सीवर लाइन बिछाई जा रही है।
यह कार्य भी समयबद्ध क्रियान्वयन और स्थायी समाधान की दिशा में अग्रसर है।
कर्नल राठौड़ की सक्रियता और जनसंपर्क
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की दूरदर्शिता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता इन परियोजनाओं में साफ दिखाई देती है।
वे लगातार जनसुनवाई, स्थलीय निरीक्षण और तकनीकी टीमों के साथ समन्वय कर परियोजना की निगरानी कर रहे हैं, ताकि इसे निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जा सके।
इन योजनाओं से झोटवाड़ा को स्मार्ट, स्वच्छ और सुव्यवस्थित क्षेत्र बनाने का सपना अब हकीकत की ओर बढ़ रहा है।