Jaipur Metro – अब जयपुर में इन 5 जगहों पर दौड़ेगी मेट्रो, लाखों लोगों को मिलेगा इसका फायदा

Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Mar, 2025 03:28 PM

jaipur metro phase 2 expansion cm bhajanlal sharma orders

जयपुर मेट्रो फेज-2 को मिली रफ्तार! सीएम भजनलाल शर्मा ने DPR जल्द पूरी करने और टेंडर 15 अगस्त से पहले जारी करने के निर्देश दिए।

जयपुर में मेट्रो विस्तार परियोजना को गति देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने फेज-2 कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) को 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि कार्य को निर्धारित समय पर आगे बढ़ाया जा सके। मुख्यमंत्री ने सिविल कार्यों के टेंडर 15 अगस्त से पहले जारी करने का भी आदेश दिया, जिससे निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू हो सके।

सीतापुरा-अंबाबाड़ी कॉरिडोर से जुड़ेंगे प्रमुख इलाके

जयपुर मेट्रो के फेज-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो संचालन की योजना को तेजी से लागू करने की तैयारी है। इस परियोजना से प्रतापनगर, टोंक रोड, सीकर रोड, विद्याधर नगर और सीतापुरा क्षेत्र मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। इससे यात्रियों को तेज, सुगम और सुविधाजनक परिवहन की सुविधा मिलेगी, जिससे शहर की ट्रैफिक समस्या भी कम होने की संभावना है।

यात्रियों की सुविधाओं का रखा जाएगा विशेष ध्यान 

मुख्यमंत्री ने मेट्रो कॉरिडोर पर प्रस्तावित स्टेशनों पर बेहतर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए पैड टैक्सी सिस्टम को स्टेशनों से जोड़ने के निर्देश दिए, जिससे यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में एसीएम (सीएमओ) शिखर अग्रवाल, प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सीएमडी वैभव गालरिया, जेडीए आयुक्त आनंदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जयपुर मेट्रो का यह विस्तार शहरवासियों के लिए सुविधाजनक और आधुनिक परिवहन प्रणाली की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, जिससे ट्रैफिक दबाव कम होगा और शहर का विकास नए आयाम पर पहुंचेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!