Edited By Ishika Jain, Updated: 07 Jan, 2025 03:54 PM
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के 18वें संस्करण के भाग के रूप में जयपुर म्यूजिक स्टेज (JMS) के अंतर्गत 30 जनवरी से 1 फरवरी, 2025 तक हर शाम शानदार संगीत प्रस्तुतियों का आनंद मिल सकेगा। कैलाश खेर के कैलासा, अभिजीत पोहनकर के ‘द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट’,...
जयपुर। जयपुर इन दिनों जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें संस्करण की तैयारियों में लगा है। इन तैयारियों के बीच ‘धरती के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव’ के साथ-साथ चलने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज ने भी इस साल प्रस्तुति देने जा रहे बेहतरीन कलाकारों की सूची जारी कर दी है। जयपुर म्यूजिक स्टेज में भारतीय उपमहाद्वीप के बेहतरीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे शैली, स्वर एवं इतिहास के बेहतरीन मेल के साथ संगीत की दुनिया की समृद्ध विरासत की झलकियां दिखेंगी।
30 जनवरी: खुसरो और कबीर का उत्सव
आयोजन की शुरुआत भारत के दो ऐतिहासिक कवियों को श्रद्धांजलि देने के साथ होगी। इनमें 13-14वीं शताब्दी के सूफी कवि अमीर खुसरो और 14-15वीं शताब्दी के कवि कबीर दास शामिल रहेंगे। बेहतरीन प्रस्तुतियों के साथ यह शाम इनकी शानदार विरासत को सबके सम्मुख रखेगी। इंडियन क्लासिकल फ्यूजन एवं कीबोर्ड में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध अभिजीत पोहनकर अपने ‘द अमीर खुसरो प्रोजेक्ट’ के माध्यम से खुसरों की उत्कृष्ट कविताओं को प्रस्तुत करेंगे। वहीं, कविता, लोकगीत एवं रॉक संगीत के फ्यूजन के लिए प्रसिद्ध समूह दास्तान लाइव के कलाकार ‘कबीरा खड़ा बजार में’ के माध्यम से कविताओं में कबीर की विद्वता एवं बुद्धिमत्ता को जीवंत करेंगे।
31 जनवरी: भावपूर्ण लय
दूसरी शाम एक भावपूर्ण लय की गवाह बनेगी, जिसमें वैश्विक संगीत की झलक भी होगी। दिल छू लेने वाले गीतों व मन को सुकून पहुंचाने वाली धुनों के लिए प्रसिद्ध कामाक्षी खन्ना पॉप, आरएंडबी, सोल एवं फोक म्यूजिकल ट्रेडिशन को साथ मिलाते हुए स्टेज को अपने रंग में रंगने के लिए तैयार हैं। उनकी प्रस्तुति के बाद अपनी मधुर आवाज और वैश्विक संगीत, भारतीय सांस्कृतिक संगीत एवं प्रयोगात्मक फ्यूजन के लिए प्रसिद्ध सुशीला रमन क्रॉस-कल्चरल म्यूजिक एवं गिटार वादन की दुनिया के प्रसिद्ध नाम सैम मिल्स, नगाड़ा एवं राजस्थानी लोक परंपरा के कलाकार नाथू लाल सोलंकी और राजस्थानी लोकगीत, सूफी संगीत एवं भारतीय क्लासिकल फ्यूजन के मामले में अग्रणी चुग्गे खान के साथ मिलकर स्टेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। साथ मिलकर ये सभी कलाकार अंतरराष्ट्रीय एवं राजस्थानी संगीत परंपरा का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करेंगे, जो संगीत के दीवानों को झूमने पर मजबूर कर देगा।
1 फरवरी: ग्रैंड फिनाले
जयपुर म्यूजिक स्टेज 2025 का समापन बेहतरीन ग्रैंड फिनाले के साथ होगा। शास्त्रीय एवं समकालीन लोकप्रिय संगीत के बेहतरीन फ्यूजन के लिए लोकप्रिय ऋषि एक ऐसी प्रस्तुति देंगे, जो संगीत की सीमाओं को नए सिरे से परिभाषित करेगी और संगीत में नवाचार का स्वागत करेगी। इस फिनाले में कैलाश खेर के कैलासा की प्रस्तुति भी होगी, जिनकी सबसे अलहदा आवाज आधुनिक धुनों के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों पर सबको झूमने पर मजबूर कर देगी। खेर की भावपूर्ण एवं दमदार आवाज ने इस बैंड को भारतीय संगीत उद्योग का प्रतिष्ठित नाम बना दिया है।
संगीत से परे
इन शानदार प्रस्तुतियों के अतिरिक्त, उत्सव के दौरान बेहतरीन नाइट मार्केट भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें कई तरह के उत्पादों एवं व्यंजनों का आनंद लिया जा सकेगा।