Jaipur Fire Incident : जयपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट, आग के गोले में तब्दील हुए क्षेत्र, 11 लोगों के जिंदा जलने की खबर, कई घायल

Edited By Ishika Jain, Updated: 20 Dec, 2024 03:19 PM

jaipur fire incident 11 people burnt alive in tanker blast accident in jaipur

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक भयानक एक्सीडेंट हुआ। यहां एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में धमाका हो गया। और इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 11 लोगों के जिंदा जल जाने की सुचना है। वहीं इस हादसे...

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक भयानक एक्सीडेंट हुआ। यहां एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में धमाका हो गया। और इस हादसे में खबर लिखे जाने तक 11 लोगों के जिंदा जल जाने की सुचना है। वहीं इस हादसे में 35 लोगों के झुलस जाने की खबर है, जिनका सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें कि सुबह करीब 053:0 बजे एक गैस टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिससे टैंकर से गैस का रिसाव हुआ और देखते ही देखते यह गैस 200 मीटर तक तक एरिया में फैल गई, जिसने अचानक आग पकड़ ली। धीरे-धीरे एक किलोमीटर तक यह आग फैल गई। 

जानकारी के मुताबिक यह टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5:44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। और इसी दौरान जयपुर से आ रहे एक ट्रक टैंकर से भिड़ गया। इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं और कई से लोगों को तो बाहर निकलने का मौका तक ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। जिसके बाद हाईवे को बंद कर यातायात रोक दिया गया। धमाके के बाद गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कई पक्षी तक जल गए। बस और ट्रक के साथ-साथ हाईवे पर कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आईं हैं।

सिलसिलेवार जानिए, कैसे हुआ हादसा... 

अजमेर की तरफ से जयपुर आ रहा था LPG से भरा एक टैंकर 
भांकरोटा में डीपीएस स्कूल के सामने से ले रहा था टैंकर यू-टर्न
इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने गैस के टैंकर के नोजल में मारी 
नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और देखते ही देखते 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया
इसके कुछ सेकेंड बाद ही टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आसपास की गाड़ियों में आग तेजी से फैल गई
गेल इंडिया के DGM के मुताबिक हादसा स्थल से करीब 100 मीटर दूर कच्चे तेल की पाइपलाइन भी है, मगर वो सेफ है

लोग कपड़े उतारकर जान बचाने भागे

हवा में तेजी से फैली गैस ने हादसे को भयावह कर दिया। आसपास रहने वाले लोगों ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब वे धमाका सुनकर बाहर निकले तो लोग इधर-उधर भाग रहे थे। कई लोग जलते हुए कपड़ों को उतारने की कोशिश कर रहे थे। हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मदद करने के दौरान भी कई लोग गैस के कारण बेहोश हो गए। आग इतनी भीषण थी कि हम लोग सब उससे दूर हो गए। मौके पर क्या हुआ, कुछ पता ही नहीं चला। उन्होंने बताया कि उनका भांजा हरिलाल भी इस हादसे में झुलस गया। उसका इलाज चल रहा है।

सीएम भजनलाल ने लिया जायजा  

वहीं हादसे की सूचना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीएम भजनलाल घटनास्‍थल का जायजा लेने पहुंचे जहां वे मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान सीएम ने कहा कि 'यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। मैं अस्पताल जाकर आया हूं।  मैंने वहां उचित व्‍यवस्‍थाएं करने के निर्देश दिए हैं। हम घटना की विस्तृत जांच करवाएंगे। घायलों के इलाज की व्यवस्था करेंगे। ऐसे हादसों को किस तरह से रोका जाए, इस पर भी सरकार निश्चित रूप से विचार करेगी. प्रशासन पूरी तरह से बचाव कार्य में लगा हुआ है।' 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कोष और मुख्यमंत्री कोष से सहायता राशि की घोषणा 

राजधानी जयपुर में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुख जताया। साथ ही हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। वहीं घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दिए जाने का एलान किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि 'जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, घायलों के समुचित और त्वरित उपचार को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।' 


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!