Edited By Raunak Pareek, Updated: 13 Mar, 2025 07:05 PM

राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए टिकट बिक्री शुरू कर दी है। टिकट की कीमतें 1500 से 20,000 रुपये तक हैं, लेकिन स्टूडेंट्स को 1500 वाली टिकट मात्र 500 रुपये में मिलेगी। जल्दी बुक करें!
जयपुर, 13 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले जयपुर में मैचों की टिकट बिक्री शुरू हो गई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने पहले दो घरेलू मुकाबलों (13 और 19 अप्रैल) के लिए ऑनलाइन टिकट उपलब्ध करा दिए हैं। हालांकि, इस बार टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिससे दर्शकों को मैच देखने के लिए पहले से ज्यादा खर्च करना होगा।
महंगे हुए टिकट, 1000 रुपये का टिकट अब 1500 में
इस सीजन में टिकट की कीमतें 1500 रुपये से 20,000 रुपये तक तय की गई हैं। पिछले साल 1000 रुपये में मिलने वाला टिकट अब 1500 रुपये में मिलेगा, जबकि कुछ कैटेगरी में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। रॉयल बॉक्स की कीमत भी बढ़कर 9000 रुपये हो गई है, जो पिछले सीजन में 6000 रुपये थी।
स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ऑफर: 1500 वाली टिकट मात्र 500 रुपये में
राजस्थान रॉयल्स ने स्टूडेंट्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। 1500 रुपये वाली टिकट स्टूडेंट्स को सिर्फ 500 रुपये में मिलेगी। हालांकि, यह टिकट केवल ऑफलाइन उपलब्ध होगी और इसे खरीदने के लिए स्टूडेंट्स को अपना वैध आईडी कार्ड दिखाना होगा। एक आईडी पर केवल एक टिकट दी जाएगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से टिकट बुकिंग
सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मैचों के लिए दर्शक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं। ऑफलाइन टिकट स्टेडियम काउंटर से उपलब्ध होंगे, जबकि ऑनलाइन टिकट राजस्थान रॉयल्स की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के होम मैचों का शेड्यूल
- 13 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- 19 अप्रैल: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स
खेल विभाग ने की तैयारियों की समीक्षा
राजस्थान खेल विभाग के सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि जयपुर में होने वाले आईपीएल मैचों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा,
"हम राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से शानदार मैच आयोजन की तैयारी कर रहे हैं। दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।"