राजस्थान के बजट में गहलोत सरकार से हुई बड़ी चूक! विधानसभा में पढ़ा पुराना भाषण, विपक्ष ने बरपाया हंगामा

Edited By Afjal Khan, Updated: 10 Feb, 2023 12:42 PM

gehlot government made a big mistake in the budget of rajasthan

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधानसभा में अपने पांच वर्षीय कार्यकाल का पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने की यह प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ की विपक्ष ने सदा में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके...

जयपुर। राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विधानसभा में अपने पांच वर्षीय कार्यकाल का पांचवा और आखिरी बजट पेश कर रहे हैं। बजट पेश करने की यह प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुई। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ की विपक्ष ने सदा में हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित भी करना पड़ा। दरअसल बजट भाषण के दौरान सीएम गहलोत ने विधानसभा में पुराना भाषण पढ़ दिया। तकरीबन 6 मिनट तक वे पुराना भाषण ही पढ़ते रहे। राजस्थान के इतिहास में बजट भाषण के दौरान इतनी बड़ी चूक का मामला सम्भवत पहली बार सामने आया हैं। 

बजट भाषण में गलती पर विपक्ष ने किया हंगामा 

वहीं इस मामले के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया। विपक्ष ने बजट लीक करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। भारी हंगामा करते हुए विपक्षी सदस्य सदन के वेल में आ गए। जिसके चलते स्पीकर सीपी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को फटकार लगाते हुए विपक्ष को चुप करवाने की कोशिह की। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। जिसके चलते आखिरकार सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा। 

मामले पर सीएम गहलोत ने दिया बयान 

इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि "मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे विपक्ष के साथी कुछ भी आरोप लगाएं वो एक अलग बात हैं। लेकिन कॉपी वही मिली है जो बजट मैं पढ़ रहा हूं। बस एक एक्स्ट्रा पेज लग गया। आप समझदार हैं। मानते हैं कि लोग 7-7 दिन तक घर नहीं जाते हैं। वही लोग सुझाव दिए.. एक पेज गलती थी। जो बजट पढ़ा जाएगा वही आपको बंटेगा। इसमें बजट लीक होने की बात कहां आती है। 

PunjabKesari

बजट भाषण की शुरुआत में ये बोले सीएम गहलोत

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट भाषण की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारी सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया है। कोरोना काल में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोया। प्रदेश की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 800 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं मनरेगा के तहत गांव में 100 दिन के रोजगार को बढ़ाकर 125 दिन का किया जा रहा है। इस पर करीब 750 करोड़ रुपए खर्च होंगे।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!