राजस्थान में छिपे बैठे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ शुरू, भिवाड़ी में 11 बच्चों सहित, 60 बांग्लादेशी दस्तयाब

Edited By Raunak Pareek, Updated: 05 May, 2025 07:55 PM

the search for illegal bangladeshi citizens hiding in rajasthan has begun

पुलिस के खुफिया तंत्र और मुखबीर की सुचना के आधार पर जिला भिवाड़ी में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। जहां बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रह रहे 25 पुरूष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चों सहित कुल 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया गया।

पहलगाम अटैक के बाद देश में अवैध रुप से रहने वाले लोगों को सरकार अपने देश वापस भेजने का काम कर रही है। इसके लिए देश के हर राज्य में सर्च अभियान चलाए जा रहे है। वहीं अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के निष्कासन के लिए भिवाड़ी पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जहां जिला स्तर पर सघनता से सर्च ऑपरेशन कर 60 बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया, जिनमें 25 पुरुष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चे है।

भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया निष्कासन अभियान के तहत जिला पुलिस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई कर रही है। अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू के निर्देशन, सीओ भिवाड़ी कैलाश चौधरी, सीओ तिजारा शिवराज सिंह के सुपरविजन में थाना भिवाड़ी, भिवाडी फैज तृतीय, चौपानकी, खुशखेडा, थाना टपुकडा के औद्योगिक क्षेत्रों एवं थाना तिजारा, शेखपुर अहीर व जैराली के क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी की पहचान के प्रयास किये गए।

सघनता से सर्च अभियान चलाया जाकर पुलिस के खुफिया तंत्र और मुखबीर की सुचना के आधार पर जिला भिवाड़ी में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। जहां बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रह रहे 25 पुरूष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चों सहित कुल 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया गया।

एसपी मैत्रेयी ने जिले के समस्त व्यवसायिक संगठनों एंव स्थानीय नागरिकों से अपील है की वे अपने अधीन कार्यरत समस्त व्यक्तियों एवं किरायेदारो का पुलिस सत्यापन जरुर करावें। बिना सत्यापन किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कार्य पर नहीं रखें। और ना ही किराये पर मकान देवें।

SHO भिवाड़ी फैज तृतीय सत्यनारायण मय टीम, SHO टपुकडा राजीव मय टीम, SHO जैरोली विक्रम सिंह मय टीम, साइबर सेल भिवाड़ी से कांस्टेबल मुकेश कुमार, थाना फूलबाग से कांस्टेबल धर्मेन्द्र, थाना टपूकड़ा से कांस्टेबल सन्दीप सिंह, थाना तिजारा से कांस्टेबल कुलवीर सिंह, थाना शेखपुर से कांस्टेबल रवीन्द्र, थाना जेराली से कांस्टेबल छुट्टन, पुलिस लाईन से कांस्टेबल नटवर, कमलेश, आशीष, राजेन्द्र सिंह व सचिन एवं क्युआरटी टीम भिवाड़ी।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!