भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान के ये जिले ‘स्पेशल वॉच जोन’ घोषित !

Edited By Rahul yadav, Updated: 10 May, 2025 12:40 PM

indo pak tension these districts of rajasthan declared  special watch zone

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों को ‘स्पेशल वॉच जोन’ घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद यह...

जयपुर, राजस्थान | भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों को ‘स्पेशल वॉच जोन’ घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने सभी सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी करते हुए SDRF (State Disaster Response Force) की तैनाती कर दी है।

हर विभाग को चौबीसों घंटे अलर्ट पर रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय करने के आदेश दिए हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, आपूर्ति और संचार सहित सभी विभागों को 24x7 सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया,

“सरकार हर स्थिति के लिए तैयार है। ICU, मेडिकल स्टाफ, दवाओं और आवश्यक सामग्री का पूरा स्टॉक मौजूद है। अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है और जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था भी की गई है।”

हर मंत्री को अपने क्षेत्र में रहने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहें और अफवाहों को रोकें।
पटेल ने बताया,

“जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी जरूरी संसाधनों की व्यवस्था पहले से कर दी गई है। सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।”

हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया पर सतर्कता की अपील
सरकार ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में सरकारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन, अस्पताल और आपूर्ति केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।


राजस्थान के ‘स्पेशल वॉच जोन’ जिले:

  • जैसलमेर

  • बाड़मेर

  • जोधपुर

  • बीकानेर

  • श्रीगंगानगर


जनता से अपील:

  • अफवाहों से बचें

  • सरकारी सूचना का ही अनुसरण करें

  • आपातकालीन स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!