जयपुर में कल सुबह 5 लाख घरों में बंद रहेगी पीने के पानी की सप्लाई, जानिए कौन-कौनसे हैं वो क्षेत्र

Edited By Afjal Khan, Updated: 30 Sep, 2023 07:24 PM

drinking water supply will remain closed to in jaipur tomorrow morning

जयपुर में कल सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। दरअसल बीसलपुर से जयपुर आने वाली लाइन में लीकेज के चलते जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) ने आज सुबह शटडाउन ले लिया है। इस दौरान बीसलपुर से पानी की सप्लाई आज रात भी 9 बजे तक बंद रहेगी। इसके...

जयपुर। जयपुर में कल सुबह पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। दरअसल बीसलपुर से जयपुर आने वाली लाइन में लीकेज के चलते जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) ने आज सुबह शटडाउन ले लिया है। इस दौरान बीसलपुर से पानी की सप्लाई आज रात भी 9 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते जयपुर शहर के 5 लाख घरों में कल सुबह सप्लाई बंद रहेगी। 

पीएचईडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि जयपुर में जयसिंहपुरा के पास 2300 मिमी व्यास वाली एमएस ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज हो गया हैं। इसकी मरम्मत के लिए बीसलपुर परियोजना को आज सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बंद कर दिया गया हैं। इस शटडाउन के कारण 1 अक्टूबर को सुबह सप्लाई बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि कल शाम तक जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी। 

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

बनीपार्क, अंबाबाड़ी, जगतपुरा, खोनागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाषनगर, चारदीवारी क्षेत्र का घाटगेट, बासबदनपुरा, हिंद की मोरी, प्रतापनगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापूनगर, महेशनगर, बरकत नगर, सिविल लाइन ,ज्योतिनगर, शांतिनगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्शनगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैंपस, झोटवाड़ा, वीकेआई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालबाड़ी और गोविंदनगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!