Edited By Raunak Pareek, Updated: 26 Aug, 2025 02:43 PM

डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने उदयपुर रेंज प्रवास के दौरान डूंगरपुर में जनसहभागिता शिविर में आमजन से संवाद किया। महिला सुरक्षा, युवाओं की भागीदारी और शिक्षा पर कई नई घोषणाएँ कीं।
राजस्थान पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा दो दिवसीय उदयपुर रेंज प्रवास पर हैं। दौरे के तहत उन्होंने डूंगरपुर में पुलिस अधिकारियों और जवानों से मुलाकात करने के बाद आमजन के लिए आयोजित जनसहभागिता शिविर में हिस्सा लिया। देवल गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सीएलजी सदस्यों के साथ संवाद के दौरान डीजीपी शर्मा ने कहा कि “धरातल से मिलने वाला फीडबैक पुलिस के कामकाज में सुधार के लिए अहम है।”
महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर
डीजीपी शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। जयपुर में चल रहे ‘सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी’ अभियान को अब डूंगरपुर में भी शुरू किया जाएगा। इसके तहत कालिका यूनिट प्रतिदिन एक स्कूल का दौरा करेगी और छात्राओं को महिला सुरक्षा कानून, राजकॉप सिटीजन एप और अन्य सुरक्षा उपायों की जानकारी देगी। इस कार्यक्रम में राजीविका से जुड़ी महिलाएँ भी ग्रामीण स्तर पर सहयोग करेंगी।
डूंगरपुर से शुरू होगा युवा सीएलजी कार्यक्रम
डीजीपी शर्मा ने घोषणा की कि डूंगरपुर से युवा सीएलजी कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को पुलिस से जोड़ा जाएगा। हर थाने से 10 युवक-युवतियों का चयन होगा, जो समाज और पुलिस के बीच सेतु का काम करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संपर्क, सहयोग और सकारात्मक परिवर्तन लाना है। साथ ही ये युवा कैरियर गाइडेंस में भी सहयोग देंगे।
बच्चों के लिए लाइब्रेरी और खेल की व्यवस्था
डीजीपी शर्मा ने कहा कि बच्चों के लिए लाइब्रेरी और खेल-कूद की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि पढ़ाई और खेल का अनुकूल वातावरण तैयार हो सके। इस अवसर पर उदयपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव, पीएचक्यू डीआईजी कुंवर राष्ट्रदीप और डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार भी मौजूद रहे। बैठक के बाद डीजीपी शर्मा खेरवाड़ा के लिए रवाना हुए।