डिप्टी CM दिया कुमारी पहुंची शाहपुरा, बाड़ीजोड़ी गांव में राजकीय अस्पताल का किया लोकार्पण

Edited By Ishika Jain, Updated: 16 Feb, 2025 05:57 PM

deputy cm diya kumari inaugurated the hospital in badijodi village

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज शाहपुरा इलाके में त्रिवेणी धाम मंदिर पर ठाकुर जी और संत प्रतिमाओं के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की।उसके बाद बाड़ीजोड़ी गांव में सेठ मुरारी लाल मेमोरियल अस्पताल का लोकार्पण किया |

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज शाहपुरा इलाके में त्रिवेणी धाम मंदिर पर ठाकुर जी और संत प्रतिमाओं के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की।उसके बाद बाड़ीजोड़ी गांव में सेठ मुरारी लाल मेमोरियल अस्पताल का लोकार्पण किया ।इस दौरान उपमुख्यमंत्री भामाशाह अग्रवाल परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा कि निरोगी काया की सौगात बड़ा कोई कुछ नहीं है। पहला सुख निरोगी काया है। 

उपमुख्यमंत्री ने बाड़ी जोड़ी गाँव में अपने उद्बोधन के दौरान बजट का ज़िक्र करते हुए कहा कि - बजट आने वाला है और इस बार पूरा बजट आने वाला है। उसके लिए आप सभी को शुभकामनाएं और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद जिन्होंने पिछले बजट में सबको, सब कुछ, दिल खोल कर दिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के नाते मैं आपको आश्वासन देती हूं -इस बार का बजट भी ऐतिहासिक होगा। दिया कुमारी ने आगे कहा कि 2047 में विकसित भारत की पीएम मोदी की परिकल्पना को लेकर राजस्थान जुड़ा हुआ है। 

उप मुख्यमंत्री ने एक बड़ी सड़क एमडीआर के लिए 40 करोड़ की राशि से 22 किलोमीटर रोड के निर्माण की भी घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे इलाके को जोड़ने के लिए यह सड़क बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होने बताया कि सरकार स्वास्थ्य, सड़क, महिला विकास, बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए काम कर रही है।  

इस दौरान कार्यक्रम में UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद राव राजेंद्र सिंह,विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा, पूर्व प्रदेश मंत्री देवायुष सिंह भी मौज़ूद रहे रहे।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!