Edited By Chandra Prakash, Updated: 03 Feb, 2025 04:10 PM
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में "राजस्थान विधानसभा NeVA सेवा केंद्र" का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री को सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
जयपुर, 3 फरवरी 2025 । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान विधानसभा में "राजस्थान विधानसभा NeVA सेवा केंद्र" का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मुख्यमंत्री को सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। NeVA सेवा केंद्र का उद्देश्य विधानसभा कार्यों को डिजिटलीकरण और सुगमता प्रदान करना है, जिससे विधायकों और प्रशासन को कार्यप्रणाली में अधिक पारदर्शिता और सुविधा मिलेगी।
NeVA (National e-Vidhan Application) सेवा केंद्र का उद्देश्य विधानसभा की कार्यवाही को डिजिटल बनाना है, जिससे विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों को कागज रहित (Paperless) और पारदर्शी तरीके से कार्य करने की सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार डिजिटल प्रशासन की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। NeVA सेवा केंद्र पेपरलेस कार्य प्रणाली की ओर एक अहम कदम है, जिससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी और सरकारी कार्यों की गति तेज होगी।