अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला शाखा जयपुर के तत्वावधान में मनाई गई बैरवा संत शिरोमणि महर्षि बालीनाय महाराज की जयंती

Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Jan, 2025 05:15 PM

birth anniversary of bairwa saint shiromani maharishi balinarayan maharaj

अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला शाखा जयपुर के तत्वावधान में 31 दिसम्बर 2024 को बैरवा संत शिरोमणि महर्षि बालीनाय महाराज की जयंती व बैरवा दिवस जयपुर के सांगानेर स्थित तिरुपति पेराडाइज गार्डन में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में...

जयपुर, 2 जनवरी 2025 । अखिल भारतीय बैरवा महासभा जिला शाखा जयपुर के तत्वावधान में 31 दिसम्बर 2024 को बैरवा संत शिरोमणि महर्षि बालीनाय महाराज की जयंती व बैरवा दिवस जयपुर के सांगानेर स्थित तिरुपति पेराडाइज गार्डन में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महर्षि वालीनाथ महाराज और डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीरों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत, सम्मान किया गया।

वहीं इस दौरान जिला अध्यक्ष शांति स्वरूप बंशीवाल ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बैरवा महासभा के मुख्य संरक्षक हरिनारायण बैरवा, अति विशिष्ट अतिथि आयुक्त कॉलेज शिक्षा (IAS)ओमप्रकाश बैरवा और  विशिष्ट अतिथि डॉ. मोतीलाल बैरवा शामिल हुए । जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा ने की । 

PunjabKesari

वहीं राष्ट्रीय मंत्री डॉ. श्यामलाल बैरवा (केकड़ी), राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश वर्मा मूर्तिकार, पूर्व उपखण्ड अधिकारी जगदीश नारायण बैरवा, रामस्वरूप गोठवाल, पूर्व सरपंच मोहनपुरा पृथ्वीसिंह (रेनवाल), दी बार एसोसिएशन जयपुर की उपाध्यक्ष बीना कुमारी बैरवा, डॉ. सरला बैरवा, श्री अशोक पुरी महाराज, डॉ. दौलत राम माल्या, हेमराज बैरवा पार्षद वार्ड न. 98 नगर निगम ग्रेटर जयपुर, शंकर लाल वर्मा मूर्तिकार समाज सेवक, प्रभु लाल बैरवा संपादक बैरवा युग, हरि राम नागरवाल प्रांतीय उपा., धर्मराज बैरवा (बागड़वा), प्रेम चंद सुलानीया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महर्षि बालीनाथ महाराज के  समाज सुधार, उनके उपदेशो, डॉ. भीम राव अंबेडकर के शिक्षा, संगठन, संघर्ष पर विचार, बालिका शिक्षा, कुरितियों को दूर करने पर विस्तृत विचार रखे। वहीं मंच संचालन हंसराज सिसोदिया उपाचार्य ने किया। साथ ही जिला अध्यक्ष शांति स्वरूप बंशीवाल, जिला महामंत्री एडवोकेट शंकर लाल बैरवा, कोषाध्यक्ष टूमनपति बैरवा, हरीकिशन माचीवाल, राजेंद्र देव अध्यक्ष सांगानेर, कन्हैया लाल मास्टर, डा. लेखराज बैखा, विनोद कुमार मीडिया प्रभारी, इन्द्रजीत बैरवा, तथा सेकड़ो बैरवा समाज जन उपस्थिति रहे। वहीं कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट शंकर लाल बैरवा ने आगंतुक समाज बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित कर सभा समापन की घोषणा की।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!