कांग्रेस SC विभाग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मनोज कुमार बैरवा ने संभाला पदभार, दिल्ली रैली में भागीदारी बढ़ाने का संकल्प

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 06 Dec, 2025 06:45 PM

manoj kumar bairwa the newly appointed state secretary of the congress sc depar

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मनोज कुमार बैरवा ने शुक्रवार को जयपुर में औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग की प्रदेश अध्यक्ष ममता भूपेश से शिष्टाचार भेंट की और पार्टी नेतृत्व द्वारा...

कांग्रेस SC विभाग जयपुर के प्रदेश सचिव मनोज कुमार बैरवा ने संभाला पदभार, दिल्ली रैली में भागीदारी बढ़ाने का संकल्प

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मनोज कुमार बैरवा ने शुक्रवार को जयपुर में औपचारिक रूप से अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग की प्रदेश अध्यक्ष ममता भूपेश से शिष्टाचार भेंट की और पार्टी नेतृत्व द्वारा दी गई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया।

मनोज कुमार बैरवा ने कहा कि उन्हें जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि वे पूरे राजस्थान में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय और समर्पित भूमिका निभाएंगे।

"वोट चोर गद्दी छोड़ो" अभियान को मजबूत करने का संकल्प

बैरवा ने कांग्रेस के आगामी अभियानों को लेकर कहा कि वे खड़गे साहब और राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान को गति देने में जुटेंगे। साथ ही, एसआईआर (SIR) की मनमानी के विरोध में आयोजित होने वाले सभी प्रदर्शनों को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।

14 दिसंबर की दिल्ली रैली में बड़ी भागीदारी का लक्ष्य

मनोज कुमार बैरवा ने विशेष रूप से बताया कि 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली कांग्रेस की विशाल रैली में वे अनुसूचित जाति वर्ग की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उनका लक्ष्य है कि SC समुदाय की मजबूत उपस्थिति से पार्टी की आवाज़ को और अधिक शक्ति मिले।

मनोज बैरवा ने कहा कि वे प्रदेशभर में समाज के लोगों को रैली में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि कांग्रेस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!