बाड़मेर पुलिस की बड़ी सफलता, 20 हजार का इनामी अपराधी रमेश कुमार गिरफ्तार, 2 साल से था फरार

Edited By Raunak Pareek, Updated: 26 Aug, 2025 11:17 AM

barmer police arrest 20000 rewarded criminal ramesh kumar

बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी रमेश कुमार विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 2 साल से पुलिस को चकमा दे रहा था और टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल था।

बाड़मेर जिले में गुड़ामालानी पुलिस ने 20 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार किया है। "एरिया डोमिनेशन" अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे और 20 हजार रुपये के इनामी अपराधी रमेश कुमार विश्नोई निवासी नेड़ीनाड़ी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी पुलिस के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में भी शामिल था।

बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुड़ामालानी पुलिस थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।

यह मामला सितंबर 2023 का है, जब गुड़ामालानी पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की थी। जांच में सामने आया कि वाहन का मालिक रमेश कुमार विश्नोई है, जो तभी से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उसे थाना स्तर के टॉप-10 अपराधियों की सूची में रखा गया था।

पुलिस टीम लंबे समय से रमेश कुमार की तलाश कर रही थी और उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने उसे रामजी का गोल क्षेत्र से पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही गुड़ामालानी थाने में एक और एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। यह बाड़मेर जिले में गिरफ्तार किया गया 149वां इनामी अपराधी है। 

और ये भी पढ़े

    ये भी पढ़े - जेल से बाहर आने के बाद किरोड़ी लाल मीणा पर लाल हुए नरेश मीणा, बोले गोलमा, राजेंद्र और जगमोहन के बाद मीणा समाज में कौन बड़ा नेता

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!