Ajmer: MDS यूनिवर्सिटी में ABVP का हंगामा, गेट का कांच तोड़ा; पुलिस से धक्‍का-मुक्‍की

Edited By Rahul yadav, Updated: 16 Jun, 2025 05:40 PM

ajmer abvp created ruckus in mds university scuffled with the police

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU), अजमेर में बीएससी साइंस तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। ABVP के महानगर मंत्री राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में...

अजमेर: MDSU में बीएससी परिणाम में गड़बड़ी को लेकर ABVP का जोरदार प्रदर्शन

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU), अजमेर में बीएससी साइंस तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। ABVP के महानगर मंत्री राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति डॉ. कैलाश सोडानी को ज्ञापन सौंपने की मांग की।

कुलपति से मिलने की जिद पर अड़े छात्र

जब कुलपति मौके पर नहीं पहुंचे, तो विश्वविद्यालय की सहायक डॉ. मोनिका भटनागर ने छात्रों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। लेकिन छात्र केवल कुलपति को ही ज्ञापन सौंपने की मांग पर अड़े रहे। इसी दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई जो धक्का-मुक्की और झड़प में बदल गई।

गुस्साए छात्रों ने तोड़े कांच, लगाया गेट पर ताला

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के शीशे तोड़ दिए और गेट पर ताला लगाने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

परीक्षा देने के बाद भी "अनुपस्थित" दर्शाए गए छात्र

छात्रों का आरोप है कि बीएससी अंतिम वर्ष के जारी परीक्षा परिणामों में कई विद्यार्थियों को "ABS" (अनुपस्थित) या "ड्यू पेपर" दिखाया गया है, जबकि उन्होंने सभी परीक्षाएं दी थीं। इससे छात्रों में भारी नाराजगी है।

बिना शुल्क के दोबारा मूल्यांकन की मांग

ABVP की मांग है कि ऐसे छात्रों की कॉपियां बिना पुनर्मूल्यांकन शुल्क के दोबारा जांची जाएं और उन्हें न्याय दिलाया जाए। राजेंद्र गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे बी. वर्मा की सीट पर प्रतीकात्मक कब्जा करेंगे और आंदोलन को प्रदेश स्तर तक ले जाएंगे।

इस प्रदर्शन में कई ABVP कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने छात्र हितों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!