कांग्रेस कमेटी अजमेर देहात अध्यक्ष विकास चौधरी ने बोला शासन व प्रशासन पर हमला

Edited By Anil Jangid, Updated: 03 Jan, 2026 05:13 PM

vikas choudhary attacks district administration and bjp government

अजमेर। अजमेर जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के नियम विरुद्ध परिसीमन को लेकर कांग्रेस देहात अध्यक्ष विकास चौधरी ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस प्रेस वार्ता में अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जयपाल, देहात कांग्रेस अध्यक्ष...

अजमेर। अजमेर जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के नियम विरुद्ध परिसीमन को लेकर कांग्रेस देहात अध्यक्ष विकास चौधरी ने जिला प्रशासन और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस प्रेस वार्ता में अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार जयपाल, देहात कांग्रेस अध्यक्ष विकास चौधरी, वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी, शिव प्रकाश गुर्जर, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ की ओर से प्रतिनिधि अशरद इंसाफ सहित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किशनगढ़ विधायक ओर देहात अध्यक्ष विकास चौधरी ने जिला कलेक्टर पर तंज कसते हुए इसे अजमेर जिले की जनता के साथ “कुठाराघात” बताया।

 

देहात अध्यक्ष विकास चौधरी ने पंचायत राज कानून का हवाला देते हुए कहा कि परिसीमन में नियमों की खुली अनदेखी की गई है और भाजपा व उसकी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। चौधरी ने कलेक्टर पर सीधा तंज कसते हुए कहा कि राज आते-जाते रहते हैं, लेकिन जनता का हक नहीं छीना जा सकता।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री पर्ची से बनाए जा सकते हैं, तो कलेक्टर भी पर्ची से प्रधान और जिला परिषद मुखिया बना दें।

 

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कलेक्टर का नाम लोकबंधु है, लेकिन वे भाजपा के बंधु बनकर काम कर रहे हैं—उनकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है। मंत्रियों और डिप्टी सीएम के जिले में सत्ता का दुरुपयोग किया गया है। कांग्रेस ने ऐलान किया कि 5 तारीख को बड़ी संख्या में आपत्तियां दर्ज कराकर जोरदार विरोध जताया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!