अजमेर में भाजपा नेता व पत्नी पर फर्जी रजिस्ट्री का आरोप, बिना भुगतान संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज

Edited By Anil Jangid, Updated: 04 Jan, 2026 07:10 PM

ajmer bjp leader and wife booked for alleged fake property registry and fraud

जयपुर। अजमेर में भाजपा नेता संदीप पवार और उनकी पत्नी के खिलाफ जमीन व मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। लोहाखान क्षेत्र निवासी नवीन भाटी ने इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर...

अजमेर। अजमेर में भाजपा नेता संदीप पवार और उनकी पत्नी के खिलाफ जमीन व मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़पने का गंभीर मामला सामने आया है। लोहाखान क्षेत्र निवासी नवीन भाटी ने इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

नवीन भाटी ने आरोप लगाया है कि उनकी माता भंवरी देवी के मकान की रजिस्ट्री भाजपा नेता संदीप पवार और उनकी पत्नी ने अवैध तरीके से करवा ली। शिकायत के अनुसार रजिस्ट्री के बदले न तो नकद भुगतान किया गया और न ही कोई चेक दिया गया। जबकि रजिस्ट्री दस्तावेजों में चेक के माध्यम से एक-एक लाख रुपये के भुगतान का उल्लेख किया गया है, जो वास्तव में कभी हुआ ही नहीं।

 

परिवादी का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया उनकी माता की संपत्ति को हड़पने की नीयत से की गई। नवीन भाटी की पत्नी नैना चौहान के अनुसार उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी तब मिली, जब संदीप पवार ने अजमेर नगर निगम में उनके मकान को अवैध बताते हुए शिकायत दर्ज कराई।

 

आरोप है कि भाजपा नेता ने अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर मकान को अवैध घोषित कर तुड़वाने का प्रयास किया। इसी दौरान दस्तावेजों की जांच करने पर सामने आया कि मकान की रजिस्ट्री पहले ही कराई जा चुकी है।

 

फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस रजिस्ट्री से जुड़े दस्तावेजों, भुगतान के रिकॉर्ड और बैंक विवरणों की जांच कर रही है। मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!