Edited By Anil Jangid, Updated: 04 Jan, 2026 12:07 PM

जयपुर। एसीबी, मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी (एसयू) अजमेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी परमेश्वर कुमार प्रजापत सहायक व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड धातोल, पंचायत समिति भिनाय, जिला अजमेर को परिवादी से रिश्वत राशि 30,000 रुपये...
अजमेर। एसीबी, मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी (एसयू) अजमेर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी परमेश्वर कुमार प्रजापत सहायक व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड धातोल, पंचायत समिति भिनाय, जिला अजमेर को परिवादी से रिश्वत राशि 30,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस श्री गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी (एसयू) अजमेर को एक शिकायत इस आशय की प्राप्त हुयी कि परिवादी से उसकी पत्नि एवं स्वयं की पुश्तैनी कृषि भूमि की रबी की फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2024-25 की राशि का मुआवजा पास करने की एवज मे दिनांक 23 दिसंबर को 30,000 रूपये की रिश्वत राशि लेना तय कर 3 जनवरी को 30,000 रुपये रिश्वत प्राप्त की।
इस पर एसीबी, अजमेर रेंज, अजमेर के पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के सुपरवीजन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वन्दना भाटी, एसीबी ब्यूरो, एसयू, अजमेर के निर्देशन में नरेन्द्र सिंह, निरीक्षक पुलिस, एसीबी (एसयू) अजमेर द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए परमेश्वर कुमार प्रजापत सहायक व्यवस्थापक ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड धातोल पंचायत समिति भिनाय, जिला अजमेर को 30,000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।