अप्रैल में शुरू होगा राजस्थान में रिफाइनरी का कार्य

Edited By Liza Chandel, Updated: 10 Jan, 2025 03:03 PM

refinery work will start in rajasthan in april

शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) पचपदरा रिफाइनरी (Pachpadra Refinery) के दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री केके विश्नोई, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के...

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पचपदरा रिफाइनरी दौरा

शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) पचपदरा रिफाइनरी (Pachpadra Refinery) के दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत, मंत्री केके विश्नोई, और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने रिफाइनरी साइट पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अप्रैल में शुरू होगा रिफाइनरी का कार्य

आशा जताई जा रही है कि रिफाइनरी की दो यूनिट में काम अप्रैल महीने तक शुरू हो जाएगा। रिफाइनरी के पास एक पेट्रो जोन भी विकसित किया जा रहा है, जहां बायो-प्रोडक्ट आधारित उद्योग स्थापित होंगे। रिफाइनरी के निर्माण कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हुई है:

  • क्रूड/वैक्यूम डिस्टिलेशन यूनिट और डिलेड कॉकर यूनिट का लगभग 94% कार्य पूरा हो चुका है।
  • हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98% से अधिक कार्य संपन्न हो गया है।
  • वीजीओ-एचडीटी यूनिट का भी 94% कार्य पूरा हो चुका है।

रिफाइनरी में कुल 10 यूनिट हैं, जिनका निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।

रिफाइनरी की विशेषताएं और क्षमता

यह रिफाइनरी HPCL और राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में कार्यरत है, जिसे राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड नाम दिया गया है। इसकी स्थापना 18 सितंबर 2013 को हुई थी।

  • HPCL की हिस्सेदारी: 74%
  • राजस्थान सरकार की हिस्सेदारी: 26%

2013 में इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत ₹43,000 करोड़ थी, जो अब बढ़कर ₹74,000 करोड़ हो गई है। इस रिफाइनरी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 9 मिलियन मीट्रिक टन (MMTPA) है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में रिफाइनरी के कार्य का उद्घाटन किया था। इसके निर्माण से राजस्थान की औद्योगिक और आर्थिक प्रगति को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!